ETV Bharat / state

शीतलहर के बाद कोहरे ने बरपाया कहर, ठिठुरन से लोगों का हाल बेहाल

टीकमगढ़ जिले में कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठंड के चलते दोपहर तक लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं.

Cold in the tikanmgarh district has started falling
जिले में ठंड की लहर
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:40 AM IST

टीकमगढ़। पिछले चार दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही घने कोहरे के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहते हैं. जिले में बीती रात का तापमान 6.2 डिग्री रहा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पारा और गिरने की संभावना है.

जिले में ठंड की लहर

वहीं कोहरे के कहर के चलते वाहनों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की दोपहर 12 बजे तक सूरज नहीं दिख रहा है. वाहन चालकों को मिनटों में तय होने वाले सफर में घंटों लग जाते हैं, साथ ही दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है.

टीकमगढ़। पिछले चार दिनों से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही घने कोहरे के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहते हैं. जिले में बीती रात का तापमान 6.2 डिग्री रहा. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पारा और गिरने की संभावना है.

जिले में ठंड की लहर

वहीं कोहरे के कहर के चलते वाहनों को भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की दोपहर 12 बजे तक सूरज नहीं दिख रहा है. वाहन चालकों को मिनटों में तय होने वाले सफर में घंटों लग जाते हैं, साथ ही दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में लगातार ठंड का पारा गिरता जा रहा और कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा कुहरे ने लोगो ओर बाहनों की स्पीड पर लगाया ब्रेक


Body:वाईट /01 रामसेवक यादब नीमखेरा

ptc/ सूर्यप्रकाष गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लगातार 4 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगो को समस्या बढ़ गई है !और दिन भर ठंड पड़ने से लोगो की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है !लगातार शीत लहरों के चलना ओर आसमान से बर्फ के रूप बारी होने से ठिठुरन बढ़ गई और जिले में हाड़ कपाने बाली तेज ठंड पड़ रही जिससे लोगो को बड़ी परेसानी हो रही और लोग ठंड से बचने के लिए सुबह से चाय और आग का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास ओर उपाय करते है !और आजकल ठंड होने के कारण लोग सुबह और शाम ओर दिनभर गर्म कपड़े पहिने रहते है !जिससे ठंड से बचा जा सके जिले में लगातार तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ती जा रही है !और आज का गिरा हुआ तापमान 6,2 मिली मीटर रहा और आने बाले समय में टेम्परेचर ओर गिरने की संभावना बताई जा रही है !जिससे ओर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है !


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में सुबह 3 बजे से कोहरा लग जाता है !और दिन में 12 बजे तक रहता है !जिससे अब तो सूर्य देवता के दीदार भी नही हो पाते है !कि इतनी तेज ठंड में सूर्य की धूप कुछ राहत दे सके लेकिन वह भी नसीब नही होती लगातार कुहरा लगने से सुबह और रात में वाहनों को भी मुसीवत पैदा करता है !जिससे वाहनों को धीरे धीरे चलना पड़ता है !और मिनटो का सफर घण्टो में तय होता है !और हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता जिससे वाहनों को धीरे धीरे लाइट जलाकर चलना पड़ता है !ओर कुहरे के कारण ठंड भी अपना बिकराल रूप दिखाती है !जिससे लोगो को ओर जानवरो को भी परेसानी का सामना करना पड़ता है !इस कड़ाके की ठंड से बूढ़े ,बच्चे, जवान, महिलाये, ओर पशु पक्षी सभी हैरान है!और सभी लोग सुबह होते सूर्य भगवान को याद करते है!लेकिन कुहरा उनको आपने आगोश में छिपा लेता ओर ठंड अपना तांडव दिखाती है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.