सिंगरौली। ईवीएम मशीन में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 मई होना है. लिहाजा निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए स्ट्रांग रूम की पहरेदारी तीन लेयर के घेरे में की जा रही है.
इसके अलावा एक CRPF के जवानों की टीम लगाई गयी है, जो स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे तैनात रहती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला का कहना है कि स्ट्रांग रूम को लेकर पुख्ता इंतजाम है. उन्होंने कहा कि तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है. सभी जगहों पर दर्जनों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.