सिंगरौली। मामूली कहासुनी पर शुरू हुए विवाद में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने खुद के ऊपर केरोसिन का तेल डालकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले मृतक महिला ने दूसरी महिला के पेट में सरिया घोप दिया. जो महिला के पेट के आर पार हो गया. जिससे महिला घायल हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के तहत रमडीहा गांव की है. जहां दो महिलाओं के बीच हुए मामूली विवाद में एक ने दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं दूसरी महिला ने खुद को आग के हवाले कर मौत को गले लगा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक सिंगरौली के गढ़वा के रमडीहा गांव की रहने वाली दो महिलाओं सीता देवी तिवारी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही हैं व दूसरी पड़ोसी महिला आशा कोरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सीता देवी तिवारी ने आशा कोरी के पेट में सरिया से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई. जब आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.