ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया सिंगरौली-यूपी बॉर्डर का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए जरूरी निर्देश - कोरोना अपडेट सिंगरौली

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह सिंगरौली-यूपी बॉर्डर इलाके का निरीक्षण किया. कोरोना काल में पुलिसकर्मियों को खास निगरानी और सावधानी रखने की हिदायत दी. साथ ही बिना परमिशन के जिले में एंट्री न देने के निर्देश भी दिए.

Collector inspected Singrauli-UP border
कलेक्टर ने किया सिंगरौली-यूपी बॉर्डर का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 2:54 AM IST

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत की बॉर्डर का निरीक्षण किया. ये चेक पोस्ट यूपी जाने वाले सोनभद्र शक्तिनगर रोड के पास जयंत की सीमा पर बनाया गया है.

दरअसल सिंगरौली में दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान क्वारेंटाइन किया जाएगा. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने साफ निर्देश दिए कि गांवों के रास्ते से कोई भी जिले की सीमा में प्रवेश न करें. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली.

कलेक्टर ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बिना अनुमति के दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को जिले में प्रवेश न देने के लिए भी पुलिसकर्मियों को सचेत किया. उन्होंने सीमाओं पर अन्य रास्तों से आने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

वहीं नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों द्वारा अव्यवस्था पर सवाल को लेकर कलेक्टर ने कहा कि एनसीएल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि इस कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका बखूबी से पालन करें.

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत की बॉर्डर का निरीक्षण किया. ये चेक पोस्ट यूपी जाने वाले सोनभद्र शक्तिनगर रोड के पास जयंत की सीमा पर बनाया गया है.

दरअसल सिंगरौली में दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान क्वारेंटाइन किया जाएगा. कलेक्टर राजीव रंजन मीणा और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने साफ निर्देश दिए कि गांवों के रास्ते से कोई भी जिले की सीमा में प्रवेश न करें. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त मिली.

कलेक्टर ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बिना अनुमति के दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को जिले में प्रवेश न देने के लिए भी पुलिसकर्मियों को सचेत किया. उन्होंने सीमाओं पर अन्य रास्तों से आने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

वहीं नेहरू चिकित्सालय जयंत में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों द्वारा अव्यवस्था पर सवाल को लेकर कलेक्टर ने कहा कि एनसीएल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि इस कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका बखूबी से पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.