सीधी। जिले के कमर्जी मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने उसे वक्त अफरा तफरी मच गई, जब SIT स्कूल की बस में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने ऐसा रूप धारण किया कि बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. यह नजारा देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. जिस वक्त बस में आग लगी तो 8-10 बच्चे उसमें सवार थे. गनीमत रही कि समय रहते बच्चे बाहर निकाल गए.
स्कूल बस में लगी आग: आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में बीच सड़क पर अचानक इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते SIT पब्लिक स्कूल की बस में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस चलकर खाक हो गई. आनन-फानन में पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. अमले ने आग पर काबू पाते हुए बस की आग बुझाई. हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है. जानकारी के अनुसार बस में 8-10 बच्चे सवार थे. जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया था.
यहां पढ़ें... |
तुरंत पहुंचा दमकल और प्रशासन: फिलहाल सीधी कमर्जी मार्ग बाधित है और बस को क्रेन की सहायता से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर कोतवाली पुलिस और पुलिस लाइन का स्टाफ मौजूद है. जिनके द्वारा आग बूझाकर रास्ते को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गनीमत यह थी कि पुलिस लाइन में आग लगी और आनन फानन में दमकल वाहन और पुलिस वाले पहुंच गए. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. यही हादसा अगर कहीं शहर से दूर या आउटर इलाके में हुआ होता तो जनहानि की संभावना भी थी. बस की जो हालात है उसे देखकर यही प्रतीत होता है.