ETV Bharat / state

नायब तहसीलदार पर हमले का मामला, राजस्व अधिकारी संघ ने की जल्द कार्रवाई की मांग - Demand for early arrest

सीधी जिले में कुसमी नायब तहसीलदार पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. राजस्व अधिकारी संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और खुद को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है.

Revenue Officers Association submitted memorandum to Chief Minister  in sidhi
नायब तहसीलदार हमले के विरोध में उतरा राजस्व अधिकारी संघ
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:21 PM IST

सीधी। जिले में कुसमी के नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रदेश का राजस्व अधिकारी संघ लामबंद हो गया है. गुरुवार को विजयपुर में राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने के साथ-साथ सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की गई है.कुसमी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा है.


बता दें कि, नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा अपने शासकीय आवास के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. कुसमी इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही मझौली थाना क्षेत्र में तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई थी. लेकिन उसमें अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे में क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

सीधी। जिले में कुसमी के नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमले के विरोध में प्रदेश का राजस्व अधिकारी संघ लामबंद हो गया है. गुरुवार को विजयपुर में राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने के साथ-साथ सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की गई है.कुसमी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा है.


बता दें कि, नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा अपने शासकीय आवास के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. कुसमी इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही मझौली थाना क्षेत्र में तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई थी. लेकिन उसमें अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. ऐसे में क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.