सीधी। जिले में शिक्षा पर किस तरह राजनीति भारी हो रही है इसकी एक तस्वीर तब सामने आई जब ध्वनि विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बगैर कोई पैरामीटर देखे शिक्षकों का तबादला कर दिया है. जिससे क्षेत्र में 167 स्कूल बंद हो चुके हैं.
कुछ दिनों पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में कोई कार्रवाई ना होने के चलते कहा था कि क्षेत्र में कांग्रेस के दबंग नेता की स्कूल की प्रिंसिपल से मिलीभगत है. जिसकी वजह से कार्रवाई तो कर देंगे लेकिन ऊपर कुछ नहीं होता. इसका उल्टा आपत्ति जताने वाले को ही खरी-खोटी सुननी पड़ती है.
वहीं इस मामले में भाजपा की सांसद रीती पाठक ने कहा कि जिले में शिक्षा पर राजनीति हावी कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. जिस की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई कर शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास होना जरूरी है.
मिड डे मिल में गिरी छिपकली, 40 बच्चे हुए बीमार
गुरूवार को मिड डे मिल में छिपकली गिर गई. फिर भी उसी खाने को बच्चों को पेश किया गया, जिसे खाकर 40 बच्चे बीमार हो गए. जिनमें 18 गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिले में शिक्षा विहीन स्कूलों में बच्चे किस तरह भविष्य बनाएंगे यह विषय सोचने लायक है. लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है ऐसे में राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. राजनीतिक के लिए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैं.