ETV Bharat / state

Shivpuri Yoga Trainer: शिवपुरी के योग प्रशिक्षक विदेश में कमा रहे नाम, वियतनाम में मिल रही 1 लाख सैलरी - शिवपुरी योग प्रशिक्षक

शिवपुरी के रहने वाले पवन बघेल ने पहले खुद योग सीखा और अब वे विदेश में दूसरों को योग सिखाकर अपना नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हें इस काम के लिए 1 लाख रुपए प्रति माह सैलरी मिल रही है.

Shivpuri Yoga Trainer
योग प्रशिक्षक पवन बघेल वियतनाम में योगा सिखाते हैं
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:16 PM IST

योग प्रशिक्षक पवन बघेल वियतनाम में योगा सिखाते हैं

शिवपुरी। आज के समय में योग एक प्रोफेशन बन चुका है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों में योग प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है. खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा के बाद इस पेशे में कमाई भी बेहतर हुई है. योग के दम पर ऐसा ही कुछ करके दिखाया है मध्यप्रदेश के शिवपुरी के योग प्रशिक्षक पवन बघेल ने, इन्होंने योग के दम पर विदेश में नौकरी पाई है. शिवपुरी के योग ट्रेनर पवन बघेल वियतनाम में विदेशियों को योग सिखा रहे हैं.

शिवपुरी के मंगलम में लिया प्रशिक्षण: पवन बघेल ने शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहां के योग केंद्र में लगातार प्रशिक्षण लेकर राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता में इन्होंने भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल हासिल किए. इसके बाद पवन ने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से योग में डिग्री ली और अब योग ट्रेनर के तौर पर वियतनाम में विदेशियों को योग सिखा रहे हैं.

International Yoga Day: मध्य प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को दी जायेगी योग शिक्षा, शिवराज सिंह का ऐलान

योग प्रशिक्षक के रूप में मिला रोजगार: योग ट्रेनर पवन बघेल ने बताया कि, वह वियतनाम में एक कंपनी से जुड़े हैं. यहां पर इस कंपनी के माध्यम से वियतनाम के लोगों को वे योग सिखाते हैं. इसके बदले में उन्हें एक लाख रुपए की सैलरी मिलती है. उन्होंने बताया कि, जब वे योग सीखना शुरू किए थे, तो उन्हें ये नहीं पता था कि इससे उन्हें रोजगार मिलेगा. शुरुआत में बतौर एक शिक्षार्थी उन्होंने इसमें भाग लिया था. इसके बाद राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई मेडल हासिल किए.

World Yoga Day: जबलपुर की 'वाटर गर्ल' पानी में करती है योगा, बताया सेहतमंद रहने का मंत्र

बच्चों को नि:शुल्क दिया जाता है योग का प्रशिक्षण: शिवपुरी मंगलम योग केंद्र में बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. बीते 10 सालों से इस मंगलम योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है. यहां पर प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर मनीष राठौर ने बताया कि, उन्हें आज खुशी हो रही है कि उनके केंद्र का एक योग शिष्य विदेश में देश का नाम रोशन कर रहा है.

योग प्रशिक्षक पवन बघेल वियतनाम में योगा सिखाते हैं

शिवपुरी। आज के समय में योग एक प्रोफेशन बन चुका है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों में योग प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है. खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा के बाद इस पेशे में कमाई भी बेहतर हुई है. योग के दम पर ऐसा ही कुछ करके दिखाया है मध्यप्रदेश के शिवपुरी के योग प्रशिक्षक पवन बघेल ने, इन्होंने योग के दम पर विदेश में नौकरी पाई है. शिवपुरी के योग ट्रेनर पवन बघेल वियतनाम में विदेशियों को योग सिखा रहे हैं.

शिवपुरी के मंगलम में लिया प्रशिक्षण: पवन बघेल ने शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त किया. यहां के योग केंद्र में लगातार प्रशिक्षण लेकर राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिता में इन्होंने भाग लिया. इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल हासिल किए. इसके बाद पवन ने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से योग में डिग्री ली और अब योग ट्रेनर के तौर पर वियतनाम में विदेशियों को योग सिखा रहे हैं.

International Yoga Day: मध्य प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को दी जायेगी योग शिक्षा, शिवराज सिंह का ऐलान

योग प्रशिक्षक के रूप में मिला रोजगार: योग ट्रेनर पवन बघेल ने बताया कि, वह वियतनाम में एक कंपनी से जुड़े हैं. यहां पर इस कंपनी के माध्यम से वियतनाम के लोगों को वे योग सिखाते हैं. इसके बदले में उन्हें एक लाख रुपए की सैलरी मिलती है. उन्होंने बताया कि, जब वे योग सीखना शुरू किए थे, तो उन्हें ये नहीं पता था कि इससे उन्हें रोजगार मिलेगा. शुरुआत में बतौर एक शिक्षार्थी उन्होंने इसमें भाग लिया था. इसके बाद राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कई मेडल हासिल किए.

World Yoga Day: जबलपुर की 'वाटर गर्ल' पानी में करती है योगा, बताया सेहतमंद रहने का मंत्र

बच्चों को नि:शुल्क दिया जाता है योग का प्रशिक्षण: शिवपुरी मंगलम योग केंद्र में बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. बीते 10 सालों से इस मंगलम योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है. यहां पर प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर मनीष राठौर ने बताया कि, उन्हें आज खुशी हो रही है कि उनके केंद्र का एक योग शिष्य विदेश में देश का नाम रोशन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.