शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ बस्ती की रहने वाली एक दिव्यांग महिला 28 नवंबर को अपनी ससुराल से लापता हो गई थी. ससुर ने बहू की गुमसुदगी की शिकायत सुभाषपुरा थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक दिव्यांग महिला का सुराग नहीं लग सका. अब इसकी एक शिकायत पीड़ित ससुर ने एसपी ऑफिस में भी दर्ज कराई है.
दो वर्ष पहले हुई थी शादी: पीड़ित ने बताया कि, मेरा एक एकलौता दिव्यांग बेटा है. जो घर में एक परचून की दुकान संचालित करता है. बेटे के बड़े होने के बाद उसकी शादी की सोची तो उसकी दिव्यांगता आड़े आने लगी थी. इसके बाद उसके लिए एक दिव्यांग बहू की तलाश शुरू की. 2 वर्ष पहले बहू की तलाश खत्म हुई थी. मेरे बेटे के लिए दिव्यांग बहू पोहरी में मिली थी. दोनों की शादी दो वर्ष पहले करा दी थी. बेटा और बहू दोनों खुशी खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे. बहू को आंखों से कम दिखता था. साथ ही वह मानसिक रूप से चंचल थी, लेकिन बेटे और बहू को खुश देख मुझे भी खुशी मिलती थी.
ससुराल से जा रही थी मायके: 27 नवंबर को बहू ने मायके जाने की इच्छा जाहिर की थी. मैने भी एक-दो दिन के भीतर उसे कुछ दिनों के लिए मायके रहकर आने की मंजूरी दे दी थी. 28 नवंबर की सुबह बहू घर से बाहर निकली काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी. गांव में तलाश किया परन्तु कोई सुराग नहीं लगा. काफी तलाश के बाद बहू की गुमसुदगी की शिकायत सुभाषपुरा थाना में दर्ज करा दी थी. परन्तु पुलिस भी बहू का सुराग लगाने में नाकामयाब रही. इसकी एक शिकायत एसपी से भी दर्ज कराई है.
तलाश में दर दर भटक रहा ससुर: बहू की तलाश में दर दर भटक रहे ससुर ने बताया कि, बहू को आखरी बार गांव-गांव फल बेचकर व्यापार करने वाले युवक ने देखा था. उसने एक वीडियो भी बनाया था. इसके बाद कोई सुराग नहीं लगा. ससुर ने बताया कि, पतारा क्षेत्र में कई होटल ऐसे हैं जहां देहव्यापार का धंधा चलता है. होटलों में रात के अंधेरे में दूरदराज के गांवों से युवतियों और महिलाओं को लाया जाता है. शक है कि, इन्ही होटलों के किसी संचालक ने उसकी बहू को लापता कर दिया है.