ETV Bharat / state

Shivpuri Accident News: श्रद्धालुओं से भरी कार हुई सड़क हादसे का शिकार, 1 व्यक्ति की मौत, 2 लोग गंभीर घायल

कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Shivpuri Accident News
श्रद्धालुओं से भरी कार के साथ सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 2:18 PM IST

श्रद्धालुओं से भरी कार हुई सड़क हादसे का शिकार

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित खालसा होटल के पास श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवाल एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.

मां पीतांबरा पीठ से लौट रहे थे श्रद्धालुः जानकारी के अनुसार, कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर और लेवा गांव के रहने वाले श्रद्धालु शनिवार को दतिया मां पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने गए हुए थे. इसी दौरान दतिया से लौटते वक्त सुरवाया थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास रविवार सुबह 4 बजे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई. कार में सवार रिंकू धाकड़ उम्र 30 वर्ष, विक्रम और दीपक धाकड़ उम्र 17 वर्ष हादसे में घायल हो गए. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस सहित एंबुलेंस को दी.

कार चालक फरार: मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रिंकू धाकड को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस हादसे में दीपक धाकड़ के गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. विक्रम आगे बैठा हुआ था एयरवैग खुलने से उसके मामूली चोट आई है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

कार चालक मौके से फरारः इस मामले को लेकर जांच अधिकारी रामकुमार तोमर ने बताया, ''श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से टकराने की सूचना मिली है. इस हादसे में एक युवक की मौत व 2 श्रद्धालु घायल हो गए हैं.'' उन्होंने कहा, ''हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.''

ये भी पढ़ें :-

मंदसौर में पैदल यात्रियों के जत्थे को कार ने मारी टक्करः राजस्थान के रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों के जत्थे को एक कार चालक ने भीषण टक्कर मार दी. ये हादसा नई आबादी थाना क्षेत्र में हुआ है. इस घटना में सीहोर जिले के एक यात्री की मौत हो गई, जबकि एक यात्री कृष्णपाल की हालत गंभीर है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन समेत फरार है. इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी बंसीलाल चौहान ने बताया कि, ''पैदल यात्रियों का जत्था सर्किट हाउस के पास राम रसोड़ा पर चाय नाश्ता करने के लिए रुका था और इसके बाद फिर वह आगे की यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे, इसी दौरान कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी.'' उन्होंने कहा, ''परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में फरार हुए कार चालक व वाहन की तलाश कर रही है.''

श्रद्धालुओं से भरी कार हुई सड़क हादसे का शिकार

शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे स्थित खालसा होटल के पास श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवाल एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है.

मां पीतांबरा पीठ से लौट रहे थे श्रद्धालुः जानकारी के अनुसार, कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरिपुर और लेवा गांव के रहने वाले श्रद्धालु शनिवार को दतिया मां पीतांबरा पीठ पर दर्शन करने गए हुए थे. इसी दौरान दतिया से लौटते वक्त सुरवाया थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास रविवार सुबह 4 बजे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई. कार में सवार रिंकू धाकड़ उम्र 30 वर्ष, विक्रम और दीपक धाकड़ उम्र 17 वर्ष हादसे में घायल हो गए. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस सहित एंबुलेंस को दी.

कार चालक फरार: मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रिंकू धाकड को मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस हादसे में दीपक धाकड़ के गंभीर चोट होने के चलते चिकित्सकों द्वारा ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. विक्रम आगे बैठा हुआ था एयरवैग खुलने से उसके मामूली चोट आई है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दी है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

कार चालक मौके से फरारः इस मामले को लेकर जांच अधिकारी रामकुमार तोमर ने बताया, ''श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी पुलिया से टकराने की सूचना मिली है. इस हादसे में एक युवक की मौत व 2 श्रद्धालु घायल हो गए हैं.'' उन्होंने कहा, ''हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.''

ये भी पढ़ें :-

मंदसौर में पैदल यात्रियों के जत्थे को कार ने मारी टक्करः राजस्थान के रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों के जत्थे को एक कार चालक ने भीषण टक्कर मार दी. ये हादसा नई आबादी थाना क्षेत्र में हुआ है. इस घटना में सीहोर जिले के एक यात्री की मौत हो गई, जबकि एक यात्री कृष्णपाल की हालत गंभीर है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन समेत फरार है. इस मामले को लेकर चौकी प्रभारी बंसीलाल चौहान ने बताया कि, ''पैदल यात्रियों का जत्था सर्किट हाउस के पास राम रसोड़ा पर चाय नाश्ता करने के लिए रुका था और इसके बाद फिर वह आगे की यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे, इसी दौरान कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी.'' उन्होंने कहा, ''परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में फरार हुए कार चालक व वाहन की तलाश कर रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.