शिवपुरी। नरवर तहसील के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में प्राइवेट स्कूल संचालकों की मांग है कि आरटीई के तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पिछले साल की फीस का भुगतान शासन ने अभी तक नहीं किया है. साथ ही इन छात्रों की सत्र 2016-17 से 2019-20 तक की फीस भी बकाया है. स्कूलों की दयनीय हालत को देखते हुए फीस की राशि का भुगतान जल्द कराया जाए.
स्कूल संचालकों की आरटीई के तहत फीस के भुगतान दिलाए जाने के साथ ज्ञापन में यह भी मांग है कि आने वाले सत्र में सावधानी और सुरक्षा के साथ स्कूल खोले जाएं. जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण के असर से स्कूली बच्चों को सुरक्षित शिक्षा दी जा सके. इस मौके पर प्रशांत त्रिपाठी, धीरज गुप्ता, बलिउल्लाह खान, शुभम जैन, नीरज भार्गव, नवीन जैन, पदम कुशवाह, संजय भार्गव, दीपक अध्वर्यु, वीरेंद्र मिश्रा, प्रदीप परमार आदि मौजूद रहे.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते तीन माह से स्कूल बंद हैं, जिसके चलते स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की अनुमति मांगी है. साथ ही आरटीई के तहत पढ़ने वाले छात्रों की फीस का भुगतान कराए जाने की भी मांग की है.