ETV Bharat / state

शिवपुरी: चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा - Bairad police caught bike thief

शिवपुरी जिले के बैराड़ में पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे शातिर चोर को नगर के नए बस स्टैंड क्षेत्र से दबोच कर उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Shivpuri News
Shivpuri News
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 3:41 PM IST

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी चोरी की बाइक सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में बैराड़ बस स्टैंड पर घूम रहा था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच कर चोरी की एक बाइक बरामद की है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पता लगाया जा रहा है.

इस संबंध में बैराड़ थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैराड़ नये बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक बाइक लेकर नये बस स्टैंड पर खड़ा है, वह बाइक बेचने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा और बाइक के संबंध में पूछताछ की जो कि चोरी की निकली.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उस्मान निवासी मोहना जिला ग्वालियर बताया है. उक्त बाइक आरोपी ने बैराड़ की गायत्री कॉलोनी से चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट फरियादी अनुज ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई थी. इस बाइक चोर को पकड़ने में प्रधान आरक्षक विजय चतुर्वेदी,संजीव कुमार सुमित सेंगर प्रेम सिंह रामअवतार मीणा की सराहनीय भूमिका रही.

शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी चोरी की बाइक सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में बैराड़ बस स्टैंड पर घूम रहा था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच कर चोरी की एक बाइक बरामद की है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पता लगाया जा रहा है.

इस संबंध में बैराड़ थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैराड़ नये बस स्टैंड क्षेत्र में एक युवक बाइक लेकर नये बस स्टैंड पर खड़ा है, वह बाइक बेचने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा और बाइक के संबंध में पूछताछ की जो कि चोरी की निकली.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उस्मान निवासी मोहना जिला ग्वालियर बताया है. उक्त बाइक आरोपी ने बैराड़ की गायत्री कॉलोनी से चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट फरियादी अनुज ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई थी. इस बाइक चोर को पकड़ने में प्रधान आरक्षक विजय चतुर्वेदी,संजीव कुमार सुमित सेंगर प्रेम सिंह रामअवतार मीणा की सराहनीय भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.