शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से एक अधिकारी का ऑडियो वायरल हो रहा है. महिला बाल विकास विभाग की पोहरी के परियोजना अधिकारी पर एक युवती ने आगनबाड़ी कार्यकर्ता बनवाने के नाम पर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने परियोजना अधिकारी की शिकायत कलेक्टर से भी दर्ज कराई है. इसमें उसने परियोजना अधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसके प्रमाण पत्रों के अंक तक नहीं दिए. युवती के आरोपों की पुष्टि परियोजना अधिकारी और युवती की मां के बीच पैसों की वापस को लेकर हुई बातचीत से भी हो रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर उसके पैसे वापस नहीं किए तो वह सीडीपीओ के बंगले के सामने आत्मदाह कर लेगी, क्योंकि उसने तो तीन लाख रुपये कर्ज लेकर उसे दिए हैं.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए आवेदन : पोहरी अनुविभाग के ग्राम मारौरा अहीर निवासी पूजा पुत्री शिवलाल शाक्य निवासी ग्राम मारौरा अहीर ने वर्ष 2021 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था. उसने आवेदन में अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, समग्र परिवार आईडी, मतदाता सूची, मूल निवासी, कक्षा 10, 12 व बीए स्नातक की अंक सूचियां, जाति प्रमाण पत्र बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति लगाई थीं. प्रार्थी को अंतिम सूची में स्थान नहीं दिया गया. प्रार्थी के अनुसार उसे सिर्फ 47.5 अंक प्रदान किए गए, जबकि नियमानुसार उसे स्नातक के 10 अंक और जाति प्रमाण पत्र के 5 अंक और मिलना चाहिए थे.
बेटी की नौकरी के लिए पिता ने दिए 3 लाख : पूजा का आरोप है कि सीडीपीओ नीरज गुर्जर ने उससे संपर्क कर उसकी नियुक्ति के एवज में तीन लाख रुपये भी लिए थे. बकौल पूजा जब सीडीपीओ ने उसकी नियुक्ति सुनिश्चित कराने का दावा किया तो उसके पिता ने तीन लाख रुपये वर्ष 2021 में ही यह सोचकर दे दिए कि बेटी की नौकरी लग जाएगी. जबकि अंतिम सूची में उसे चौथे स्थान पर रखा गया. पूजा के अनुसार जब उसका चयन नहीं हुआ तो उसकी मां ने सीडीपीओ नीरज गुर्जर के मोबाइल पर फोन लगाकर पैसे वापस करने के लिए बोला तो उन्होंने खुद के विकास यात्रा में व्यस्त होने का हवाला देते हुए यह कहा कि वह विकास यात्रा खत्म होने के बाद उसके घर आकर उससे बात करेंगे. सीडीपीओ आडियो रिकार्डिंग में पूजा की मां से यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि आप पप्पू से बात कर लेना मैंने उसे सब बता दिया है.
MP Vidisha : शमशाबाद के अस्पताल में डॉक्टर पर मेडिकल कराने के नाम पर 10 हजार रिश्वत लेने का आरोप
कॉल रिकॉर्डिंग से मामला गंभीर : यह कॉल रिकार्डिंग यह दर्शा रही है कि दाल में कुछ काला तो है. हालांकि जब इस पूरे मामले में सीडीपीओ नीरज गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने युवती के आरोपों को निराधार बताया. उनका कहना था कि जब किसी अभ्यर्थी का चयन नहीं होता है तो वह ऐसे आरोप लगाता है. सीडीपीओ ने महिला से हुई बात से इंकार नहीं किया. उनका कहना था कि उन्हें ध्यान नहीं उन्होंने किस बात पर क्या कहा था और किस बात पर हां भरी थी. पूजा का कहना है कि सीडीपीओ अब उसे उसके रिश्तेदार दीपक से फोन लगवा कर धमकी दिलवा रहा है कि अगर उसने शिकायत वापस नहीं ली तो वह उसके पैसे खा जाएगा.