ETV Bharat / state

MP Heavy Rain: शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश, मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट खोले गए, सिंध नदी में एक युवक का मिला शव

शिवपुरी के अटल सागर बांध के दो गेट जलस्तर बढ़ने की वजह से खोल दिया गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. यहां से सिंध नदी में लगभग 200 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है

Atal Sagar Dam Two gates opened
अटल सागर बांध के दो गेट खुले
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:38 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश की वजह से नदियां का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शिवपुरी में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से भी यहां के नदी, तालाब और बांधों में पानी बढ़ गया है. इसकी वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इसी क्रम में शिवपुरी में अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा बांध) के आज सुबह दो गेट खोले गए. मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए बांध के गेट से सिंध नदी में लगभग 200 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है.

मडीखेड़ा बांध के दो गेट खुले

अटल सागर बांध के दो गेट खुले: अच्छी वर्षा के चलते बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. पिछले तीन दिन से शिवपुरी और डैम कैचमेंट एरिए में लगातार रूक- रूक कर तेज वर्षा हो रही है. इससे अटल सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने लगा है. इसी को देखते हुए आज अटल सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. अटल सागर बांध के कार्यपालन मंत्री मनोहर बरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि डैम में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आज सुबह 25 सेंटीमीटर दो गेटों को खोला गया है. अच्छी बारिश के चलते डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, अगर और अधिक वर्षा हुई तो डैम के और भी गेट खोले जाने की संभावना है.

MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में जारी है बारिश का कहर, बांधों का जलस्तर बढ़ा, गेट खोलकर पानी की निकासी

नदी में डूबने से हुई मौत: जिले में हो रही तेज बारिश की वजह से कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टामकी में सिंध नदी को पार करते समय कल एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया था. जिसे तलाशने में ग्रामीण सहित कोलारस थाना पुलिस जुटी हुई थी. एसडीआरएफ की टीम ने भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया था. युवक का शव दूसरे दिन यानी की आज एसडीआरएफ की टीम को मिली है. इसके साथ ही एक बुजुर्ग महिला का शव भी करैरा थाना की नहर में मिला है.

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश की वजह से नदियां का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शिवपुरी में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से भी यहां के नदी, तालाब और बांधों में पानी बढ़ गया है. इसकी वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इसी क्रम में शिवपुरी में अटल सागर बांध (मड़ीखेड़ा बांध) के आज सुबह दो गेट खोले गए. मड़ीखेड़ा बांध में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए बांध के गेट से सिंध नदी में लगभग 200 क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है.

मडीखेड़ा बांध के दो गेट खुले

अटल सागर बांध के दो गेट खुले: अच्छी वर्षा के चलते बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. पिछले तीन दिन से शिवपुरी और डैम कैचमेंट एरिए में लगातार रूक- रूक कर तेज वर्षा हो रही है. इससे अटल सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ने लगा है. इसी को देखते हुए आज अटल सागर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. अटल सागर बांध के कार्यपालन मंत्री मनोहर बरोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि डैम में पानी की आवक बढ़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए आज सुबह 25 सेंटीमीटर दो गेटों को खोला गया है. अच्छी बारिश के चलते डैम में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, अगर और अधिक वर्षा हुई तो डैम के और भी गेट खोले जाने की संभावना है.

MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में जारी है बारिश का कहर, बांधों का जलस्तर बढ़ा, गेट खोलकर पानी की निकासी

नदी में डूबने से हुई मौत: जिले में हो रही तेज बारिश की वजह से कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम टामकी में सिंध नदी को पार करते समय कल एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया था. जिसे तलाशने में ग्रामीण सहित कोलारस थाना पुलिस जुटी हुई थी. एसडीआरएफ की टीम ने भी सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया था. युवक का शव दूसरे दिन यानी की आज एसडीआरएफ की टीम को मिली है. इसके साथ ही एक बुजुर्ग महिला का शव भी करैरा थाना की नहर में मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.