शिवपुरी। शहर में भारत की प्रथम शासकीय महिला क्रिकेट अकादमी का संचालन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी जिले में किया जा रहा है. जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. केके. खरे ने बताया कि शिवपुरी में म.प्र. राज्य महिला क्रिकेट अकादमी माह जून 2022 से मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है. देश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी की छह महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. (MP State Cricket Academy)
21 सितम्बर को होगा प्रतियोगिता का कैम्प: महिला क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रही अन्डर 19 वर्ग की दो खिलाड़ी संस्कृति गुप्ता एवं अनामिका रघुवंशी का चयन म.प्र. अंडर 19 बीसीसीआई बी-20 टूर्नामेंट में हुआ है. जिसका आयोजन 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2022 अहमदाबाद (गुजरात) में होना है, इस प्रतियोगिता का कैम्प 21 सितम्बर से इन्दौर में प्रारंभ हुआ है.
Road Safety World Series 2022: वेस्टइंडीज ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
राज्य महिला क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी चयनित: जिला खेल अधिकारी ने बताया कि सीनियर वूमेन टी-20 प्रैक्टिस मैच 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक बड़ौदा में किया जा रहा है, जिसमें 17 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी म.प्र. राज्य महिला क्रिकेट अकादमी की अनुष्का शर्मा एवं रीना यादव चयनित हुई है. कैम्प 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है, ये खिलाड़ी बड़ौदा के विरूद्ध अपना प्रदर्शन करेंगे. इसी प्रकार उत्तराखंण्ड राज्य की चयनित सीनियर वुमन्स टीम में 15 खिलाड़ियों में से 02 खिलाड़ी जिनका नाम ज्योति गिरी एवं कंचन परिहार है. (MP State Cricket Academy) (State Cricket Academy Training) (MP Female Cricket Players Selection In BCCI Tournament)