ETV Bharat / state

Madhav National Park के गार्ड ने बलारी माता मंदिर के महंत को पीटा, भक्तों और वनकर्मियों में झड़प

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में फॉरेस्ट गार्ड और बलारी माता मंदिर के भक्तों को बीच विवाद हो गया है. बलारी माता मंदिर के महंत पर वनकर्मियों ने लाठियां भांजी, जिसके बाद मौके पर मौजूद भक्तों ने वनकर्मियों पर पथराव कर दिया.

national park guard beat mahant of balari mata
नेशनल पार्क गार्ड ने बलारी माता के महंत को पीटा
author img

By

Published : May 20, 2023, 3:27 PM IST

Updated : May 20, 2023, 3:41 PM IST

शिवपुरी में श्रद्धालुओं और वनकर्मियों के बीच झड़प

शिवपुरी। बलारी माता मंदिर पर होने जा रहे यज्ञ से पहले शुक्रवार को एक बार फिर माधव नेशनल पार्क प्रबंधन और मंदिर के पुजारियों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद को देख मौके पर मौजूद भक्तों ने भी पार्क प्रबंधन पर हमला कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर से लाठियां चली हैं, जिसमें 4 वनकर्मी सहित मंदिर के सहायक महंत घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वनकर्मियों और महंत में विवाद: बलारी माता मंदिर पर महंत और भक्तों द्वारा 24 मई से 2 जून तक शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी की तैयारी में मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ था और यहां पर यज्ञ के लिए 108 वेदियां बनाई जानी थीं. इसके लिए शुक्रवार की सुबह मंदिर प्रबंधन ने वहां ईंटों का ट्रक मंगवाया था. लेकिन माधव नेशनल पार्क के करई गेट पर तैनात वन कर्मियों ने ईंटों से भरे ट्रक को अंदर नहीं जाने दिया. जब मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन लगाया कि वह हवन वेदी बनवाने के लिए ईंटों का ट्रक अंदर ले जाना चाहते हैं, लेकिन पार्क प्रबंधन ट्रक अंदर नहीं जाने दे रहा. गायत्री शर्मा के अनुसार इसकी जानकारी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को दी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह पार्क प्रबंधन से इस संबंध में बात कर लेंगे.

  1. Jabalpur Firing Murder: चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, BJP नेता की मौत, 10 लोग घायल
  2. Narmadapuram : जेवर के लिए हैवान बने लुटेरे, बुजुर्ग महिला के पैर काटकर कड़े ले गए, तड़प-तड़पकर मौत
  3. MP Sagar Murder : UP के रहने वाले शख्स को रिश्तदारों ने गला घोंटकर दफनाया

भक्तों ने वनकर्मियों पर किया पथराव: मंदिर के महंत प्रयाग भारती का आरोप है कि उन्हें इस संबंध में बात करने के लिए बुलाया गया था लेकिन वनकर्मियों ने हमारे साथ मारपीट की है. उनका आरोप है कि उनके व उनके शिष्य रमन भारती के साथ सुरवाया थाना पुलिस की मौजूदगी में कराई गेट के अंदर ले जाकर वन कर्मियों ने लाठियों से जमकर पीटा है. आवाज सुन करई गेट के बाहर खड़े भक्त आक्रोशित हो गए. जिसपर भक्तों ने वनकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस घटना में 4 वनकर्मी घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसी भी प्रशासनिक अमले से नहीं हुई बात: इस मामले में प्रशासनिक पक्ष जानने के लिए ETV Bharat के संवाददाता ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया. सीसीएफ उत्तम शर्मा का फोन आउट आफ रेंज बता रहा था. वहीं, एसीएफ अनिल सोनी और रेंजर दीपमाला शिवहरे ने भी फोन अटेंड नहीं किया. सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान का फोन भी बंद बता रहा था.

शिवपुरी में श्रद्धालुओं और वनकर्मियों के बीच झड़प

शिवपुरी। बलारी माता मंदिर पर होने जा रहे यज्ञ से पहले शुक्रवार को एक बार फिर माधव नेशनल पार्क प्रबंधन और मंदिर के पुजारियों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद को देख मौके पर मौजूद भक्तों ने भी पार्क प्रबंधन पर हमला कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर से लाठियां चली हैं, जिसमें 4 वनकर्मी सहित मंदिर के सहायक महंत घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वनकर्मियों और महंत में विवाद: बलारी माता मंदिर पर महंत और भक्तों द्वारा 24 मई से 2 जून तक शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी की तैयारी में मंदिर प्रबंधन जुटा हुआ था और यहां पर यज्ञ के लिए 108 वेदियां बनाई जानी थीं. इसके लिए शुक्रवार की सुबह मंदिर प्रबंधन ने वहां ईंटों का ट्रक मंगवाया था. लेकिन माधव नेशनल पार्क के करई गेट पर तैनात वन कर्मियों ने ईंटों से भरे ट्रक को अंदर नहीं जाने दिया. जब मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद मंदिर के महंत प्रयाग भारती ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन लगाया कि वह हवन वेदी बनवाने के लिए ईंटों का ट्रक अंदर ले जाना चाहते हैं, लेकिन पार्क प्रबंधन ट्रक अंदर नहीं जाने दे रहा. गायत्री शर्मा के अनुसार इसकी जानकारी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को दी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह पार्क प्रबंधन से इस संबंध में बात कर लेंगे.

  1. Jabalpur Firing Murder: चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, BJP नेता की मौत, 10 लोग घायल
  2. Narmadapuram : जेवर के लिए हैवान बने लुटेरे, बुजुर्ग महिला के पैर काटकर कड़े ले गए, तड़प-तड़पकर मौत
  3. MP Sagar Murder : UP के रहने वाले शख्स को रिश्तदारों ने गला घोंटकर दफनाया

भक्तों ने वनकर्मियों पर किया पथराव: मंदिर के महंत प्रयाग भारती का आरोप है कि उन्हें इस संबंध में बात करने के लिए बुलाया गया था लेकिन वनकर्मियों ने हमारे साथ मारपीट की है. उनका आरोप है कि उनके व उनके शिष्य रमन भारती के साथ सुरवाया थाना पुलिस की मौजूदगी में कराई गेट के अंदर ले जाकर वन कर्मियों ने लाठियों से जमकर पीटा है. आवाज सुन करई गेट के बाहर खड़े भक्त आक्रोशित हो गए. जिसपर भक्तों ने वनकर्मियों पर पथराव कर दिया. इस घटना में 4 वनकर्मी घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसी भी प्रशासनिक अमले से नहीं हुई बात: इस मामले में प्रशासनिक पक्ष जानने के लिए ETV Bharat के संवाददाता ने कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को फोन लगाया लेकिन उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया. सीसीएफ उत्तम शर्मा का फोन आउट आफ रेंज बता रहा था. वहीं, एसीएफ अनिल सोनी और रेंजर दीपमाला शिवहरे ने भी फोन अटेंड नहीं किया. सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान का फोन भी बंद बता रहा था.

Last Updated : May 20, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.