शिवपुरी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंटरनेशनल संस्था लायन्स और लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के वर्ष 20-2021 के नवीन अध्यक्ष राकेश जैन सहित सचिव सौरभ सांखला ने एक अनूठा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया. जहां धन और समय बचत की मिसाल पेश की गई. यह कार्यक्रम वीर तात्याटोपे प्रांगण में किया गया, जहां प्रकृति की सुरक्षा के लिए लायंस और लायनेस क्लब ने शपथ ली. वहीं विधि अधिकारी पवन जैन ने अपने नए सेवा कार्यकाल में सेवा कार्य करने की शपथ ग्रहण की.
पौधरोपण से हुई सेवा कार्यकाल की शुरुआत
सेवा कार्यकाल की शुरूआत 251 पौधरोपण कर हुई. इस दौरान पौधों के संरक्षण की शपथ भी ली गई. कार्यक्रम में प्रांतपाल अशोक ठाकुर, जोन चेयरपर्सन एड पारस जैन, शपथ ग्रहण कार्यक्रम संयोजक सुनील बीसानी के साथ लायंस क्लब के नवीन कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल और लायनेस साउथ अध्यक्ष सीमा गोयल, सचिव प्रियंका भार्गव सहित कोषाध्यक्ष आनंदिता गांधी उपस्थित रहे. इन सभी ने अपनी संस्था के समस्त पदाधिकारियों के साथ सेवा कार्यों की शपथ ली.
लायनेस क्लब के सदस्यों से निवेदन किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के बाद भी 27 से 29 जुलाई 2020 तक वीर तात्याटोपे प्रांगण परिसर में पौधारोपरण कर अपना योगदान दे सकते है. इसके लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक परिसर में आकर अपने नाम से पौधरोपण करें. कार्यक्रम का सफल संचालन एरिया ऑफिसर रूचि जैन ने किया. वहीं आभार प्रदर्शन सचिव सौरभ सांखला द्वारा व्यक्त किया गया.
पर्यावरण मित्र और पटेल पार्क प्रबंधक का किया सम्मान
इस शपथ ग्रहण समारोह में सेवा कार्यकाल की शुरूआत में उन प्रतिभाओं को भी लायनेस क्लब साउथ द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, जिन्होंनें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया है. इसमें नि:शुल्क तुलसी पौधा वितरण करने वाले बृजेश सिंह तोमर को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पटेल पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पटेल पार्क को विकसित कर उसे संरक्षित करने में अपना योगदान दिया.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद
लायंस और लायनेस क्लब साउथ के शपथ ग्रहण के दौरान 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस को भी स्मरण किया गया. यहां तात्याटोपे प्रांगण में लायंस और लायनेस क्लब साउथ के पदाधिकारियों द्वारा कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर शहीद सैनिकों की याद में तात्याटोपे प्रांगण में पौधरोपण किया गया.
इस नवीन टीम ने ली शपथ
नवीन टीम में लायनेस क्लब साउथ के अध्यक्ष, सचिव के साथ प्रथम उपाध्यक्ष रवि पोदद्दार, द्वितीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, तृतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र राणा, सह सचिव प्रवीण जैन बंटी, टेमर सुनील बीसानी, टेलटिव्स्टर प्रवीण गुप्ता, डायरेक्टर अजीत जैन, एमजेएफ पवन जैन, ऑफिसर विवेक अग्रवाल, चेयरमैन मेम्बरशिप कमेटी एमजेएफ महिपाल अरोरा, सदस्य रविन्द्र गोयल, क्लब सर्विस चेयर पर्सन एमजेएफ नरेन्द्र जैन भोला, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर मुकेश गोयल और क्लब मार्केटिंग कम्प्यूटर मयंक भार्गव शामिल रहे.
इसके साथ ही लायनेस क्लब साउथ में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त चेयरमैन मेम्बरशिप कमेटी सुरेखा माहेश्वरी, सदस्य स्नेहलता अग्रवाल, सह सचिव अनीता गुप्ता, टेमर ऋचा गुप्ता, टेलटिव्स्टर ऊषा मंगल, डायरेक्टर अल्का जैन शामिल रहे, जबकि प्रथम उपाध्यक्ष बबीता जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष कोमल राणा और तृतीय उपाध्यक्ष वंदना शिवहरे द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शपथ ली गई.