शिवपुरी। जिले के साहब नगर के वार्डों का कोई मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते नगरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्तों पर गंदगी का अंबार लगा है. नालियां जाम हैं, स्ट्रीट लाईट बंद हैं. कचरा गाड़ियां खराब हो गई हैं. लंकापुरा स्थित बोरबेल मोटर बंद पड़ा है.
इस बार बारिश में रास्तों पर मुरम नहीं डलने के चलते बस स्टैण्ड, जगतपुर तिराहे, मुक्तिधाम, नई तहसील प्रांगण, जनपद प्रांगण सहित अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया है, जिससे रास्तों से निकलना दूभर हो गया है. नगर के प्रमुख वार्डों में कचरा जमा है, जिसकी नगर परिषद के कामगार सफाई नहीं कर रहे हैं. शमसान घाट और रामलीला मैदान पर पानी की सप्लाई नहीं होने से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नगर परिषद के पूर्व पार्षदों ने गुरुवार को एसडीएम मनोज गरवाल को ज्ञापन सौंपकर नगर की जनसमस्याओं से अवगत कराया था, जिसमें चुनाव नहीं होने की स्थिति में प्रशासक के रूप में सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की बात कही गई थी. एसडीएम ने पूर्व पार्षदों और जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है.
पूर्व पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों ने कहा कोरोना काल की वजह से चुनाव टल गए हैं, जिसकी वजह से कार्याकाल समाप्त हो गया है. ऐसी स्थिति में कोलारस नगर की हालत बेहद खराब है, जहां न तो वार्डों में मेंटेनेंस कार्य हो रहा है और न ही रास्तों सहित नालियों की साफ-सफाई की जा रही है. नगर परिषद के पीछे सड़क पर मांस-मछली बेची जा रही है. नगर परिषद में एक भी इंजीनियर नहीं है. बारिश के मौसम में मुरम नहीं डलने के चलते अधिकांश रास्तों पर आमजन का चलना दूभर हो गया है.
एसडीएम मनोज गरवाल ने कहा कि पूर्व पार्षदों ने नगर की जनसमस्याओं से अवगत कराया है, जिसके बाद अधीनस्थों को निर्देशित किया जायेगा, ताकि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान हो सके.