शिवपुरी। नवरात्रि में मातारानी के प्रति लोगों में गहरी आस्था का भाव हमेशा ही रहता है, लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार लोगों में संक्रमण को लेकर भय का भी माहोल है. जिले में हर साल नवरात्रि में लोगों की भीड़ मां के दरबार में लगी रहती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते काफी कम संख्या में भक्त मंदिर जा रहे हैं.
मंदिरों और नवदुर्गा पंडाल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और लोग कोरोना भय के साथ माता के दर्शन करने जा रहे हैं. हालांकि कई लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं हर साल की अपेक्षा मंदिरों में भक्तों की भीड़ में काफी कमी दिखाई दे रही है.
मंदिर परिसर में प्रबंधन द्वारा लोगों को मास्क का इस्तमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की हिदायत दी जा रही है.