शिवपुरी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार सख़्त एक्शन लिए जा रहे हैं, इसके बावजूद भी शासकीय सेवक रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे. बदरवास पुलिस थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ कदम सिंह के खिलाफ ग्वालियर की लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है. लोकायुक्त की टीम पुलिस ने थाने में प्रधान आरक्षक को 5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है. फरियादी राम नारायण कुशवाहा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ने 1 मई को ग्वालियर लोकायुक्त को शिकायत दर्ज कराई थी.
कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में मांगी रिश्वत: जानकारी के अनुसार, फरियादी राम नारायण कुशवाह ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर को शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि एक्सीडेंट के एक मामले में कोर्ट में चालान पेश करने के एवज में प्रधान आरक्षक ने उससे 5000 की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने 1 मई 2023 को प्रकरण दर्ज कर फरियादी को केमिकल लगे हुए नोट देकर प्रधान आरक्षक के पास भेजा. जैसे ही फरियादी ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत में केमिकल लगे हुए रुपए दिए. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने प्रधान आरक्षक को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.