शिवपुरी। शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील में बीते 2 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे माधव सरोवर तालाब में से मगरमच्छों का आवागमन शुरू हो गया है. चार दिन पहले भी नदी के किनारे निकलकर एक गिल्टौरा गांव में पहुंच गया था, और अब गुरूवार सुबह फिर एक विशाल मगरमच्छ ढेकुआ तिराहा के हनुमान मंदिर के सामने रोड पर टहलते हुए दिखाई दिया.
शिवपुरी जिले के गिल्टौरा गांव में सुबह-सुबह ग्रामीण अपने मवेशियों को भगाने के लिए जंगल में जा रहे थे. जब मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो ग्रामीण देखकर डर गए. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी. लेकिन वन विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा. लंबे इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ रस्सी से बांधकर नदी में छोड़ दिया.