शिवपुरी। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में 40 बेड के आईसीयू का शुभारंभ किया गया है. इसकी जानकारी मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कोरोना से निपटने के लिए आगे आई संस्थाएं, मदद के लिए बढ़ाया हाथ
मामले में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में 40 बेड के आईसीयू तैयार किया गया है. हम कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने लोगों से भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.