श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील के पूर्व जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव के खिलाफ FIR कराना मंहगा पड़ गया. सीईओ जोशुआ पीटर का तबादला झाबुआ हो गया है.
बता दें कुछ दिनों पहले बैनीपुरा ग्राम पंचायत में बंद पड़े स्टॉप डैम को लेकर सीईओ और मंत्री के भतीजे के बीचे कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कथित तौर पर मंत्री के भतीजे पर सीईओ को फोन पर धमकाने और गाली गलौच करने के आरोप लगे थे.
मामले में प्रदेश भर के जनपद सीईओ ने लामबंद होकर विरोध दर्ज किया था. मामले के तूल पकड़ते देख सीईओ जोशुआ पीटर को लाइन अटैच कर दिया था. जिसके बाद अब उनका ट्रांसफर झाबुआ के राणापुर जनपद में कर दिया गया है.