ETV Bharat / state

मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे से विवाद पड़ा महंगा, विजयपुर जनपद CEO का हुआ तबादला - sheopur

श्योपुर की विजयपुर तहसील के पूर्व सीईओ जोशुआ पीटर का ट्रांसफर झाबुआ जिले के राणापुर जनपद में हो गया है. कुछ समय पहले उनका विवाद मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे से हुआ था.

विजयपुर जनपद सीईओ का हुआ तबादला
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 3:56 PM IST

श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील के पूर्व जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव के खिलाफ FIR कराना मंहगा पड़ गया. सीईओ जोशुआ पीटर का तबादला झाबुआ हो गया है.

बता दें कुछ दिनों पहले बैनीपुरा ग्राम पंचायत में बंद पड़े स्टॉप डैम को लेकर सीईओ और मंत्री के भतीजे के बीचे कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कथित तौर पर मंत्री के भतीजे पर सीईओ को फोन पर धमकाने और गाली गलौच करने के आरोप लगे थे.

sheopur-vijaypur-district-ceo-transferred
विजयपुर जनपद सीईओ का तबादला

मामले में प्रदेश भर के जनपद सीईओ ने लामबंद होकर विरोध दर्ज किया था. मामले के तूल पकड़ते देख सीईओ जोशुआ पीटर को लाइन अटैच कर दिया था. जिसके बाद अब उनका ट्रांसफर झाबुआ के राणापुर जनपद में कर दिया गया है.

श्योपुर। जिले की विजयपुर तहसील के पूर्व जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव के खिलाफ FIR कराना मंहगा पड़ गया. सीईओ जोशुआ पीटर का तबादला झाबुआ हो गया है.

बता दें कुछ दिनों पहले बैनीपुरा ग्राम पंचायत में बंद पड़े स्टॉप डैम को लेकर सीईओ और मंत्री के भतीजे के बीचे कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कथित तौर पर मंत्री के भतीजे पर सीईओ को फोन पर धमकाने और गाली गलौच करने के आरोप लगे थे.

sheopur-vijaypur-district-ceo-transferred
विजयपुर जनपद सीईओ का तबादला

मामले में प्रदेश भर के जनपद सीईओ ने लामबंद होकर विरोध दर्ज किया था. मामले के तूल पकड़ते देख सीईओ जोशुआ पीटर को लाइन अटैच कर दिया था. जिसके बाद अब उनका ट्रांसफर झाबुआ के राणापुर जनपद में कर दिया गया है.

Intro:Body:विजयपुर जिला श्योपुर

प्रभारी मंत्री के भतीजे से विवाद पड़ा महंगा, जनपद सीईओ जोसुआ पीटर भेजे गए झाबुआ

विजयपुर जनपद सीईओ जोसुआ पीटर ने प्रभारी मंत्री के भतीजे संजय यादव पर कराई थी एफआईआर। प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव से विवाद और फिर एफआईआर दर्ज करवाना विजयपुर जनपद सीईओ जोसुआ पीटर को भारी पड़ गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जोसुआ पीटर का तबादला मप्र के सबसे पिछड़े कहे जाने वाले झाबुआ जिले मे कर दिया है

गौरतल है कि 8 नवंबर को बैनीपुरा ग्राम पंचायत के बंद पड़े स्टॉप डैम के काम को फिर से शुरू कराने की बात पर प्रभारी मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय सिंह यादव और विजयपुर जनपद सीईओ जोसुआ पीटर में तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। मंत्री के भतीजे संजय सिंह यादव के बाद अंकित मुदगल ने भी फोन पर जनपद सीईओ जोशुआ पीटर को गालियां देते हुए विजयपुर आकर पीटने तक की धमकियां दीं। इसके बाद जनपद सीईओ ने विजयपुर थाने में संजय सिंह यादव व अंकित मुदगल पर एफआईआर दर्ज करवा दी थी। प्रभारी मंत्री के भतीजे पर एफआईआर करने पर सबसे पहली गाज थाना प्रभारी दलसिंह परमार पर गिरी, जिन्हें पांच दिन पहले लाइन अटैच कर दिया गया है। अब जनपद सीईओ के तबादले का आदेश भी जिले में पहुंच गया। जोसुआ पीटर को झाबुआ की राणापुर जनपद में भेजा गया है। लेकिन जोसुआ पीटर की जगह किसी दूसरे सीईओ की पदस्थी शासन ने विजयपुर में नहीं की है।

हाथ मिले पर गिले नहीं मिटे

14 नवंबर को जनपद सीईओ जोसुआ पीटर ग्वालियर के प्रभारी मंत्री के बंगले पर जाकर उनसे व भतीजे संजय सिंह यादव से भी मिले थे। इस मुलाकात में दोनों ओर से हाथ मिलाकर गिले-शिकवे भूलकर मिलकर काम करने की बातें कहीं गईं। इस मुलाकात के फोटो 15 नवंबर को सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी कि इसी दिन जोसुआ पीटर का तबादला कर दिया गया था।


पीयूष शिवहरे विजयपुर जिला श्योपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.