श्योपुर। अब कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच श्योपुर के जिला अस्पताल में भी होगी, जहां अभी तक कोरोना की जांच के लिए सैंपल ग्वालियर के डीआरडीओ भेजे जाते थे. जिला अस्पताल में ही जांच होने से अब रिपोर्ट के लिए 3 से 4 दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कोरोना वायरस की जांच के लिए दो लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें सात 7 घंटे की शिफ्ट रखी गई है और एक घंटे का लंच टाइम है. जिससे 12 घंटे में 16 संदिग्धों के सैंपल की जांच की जाएगी.
सैंपल की जांच में थोड़ा टाइम लगेगा, लेकिन जिला अस्पताल में ही जांच की जाएगी. कोरोना वायरस की जांच करने वाली मशीन जिला अस्पताल के पीछे बनाए हुए कोरोना मरीजों के लिए वार्ड के एक अलग रूम में शिफ्ट की गई है. जिससे कोरोना के वार्ड से होकर गुजरने वाले मरीजों के लिए भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, वहां कोरोना मरीजों के आने जाने के लिए भी अलग से रास्ता है.