शाजापुर। जिले से 7 किलोमीटर दूर सतगांव में सड़क पर पुलिया नहीं होने की वजह से बारिश में ग्रामीणों को काफी परेशानियां हो रही हैं. जब भी तेज बारिश होती है, तो यहां पर ऐसी स्थिति बन जाती है कि ग्रामीण सड़क को पार नहीं कर सकते. वहीं प्रशासन लोगों की समस्या पर आंखें मूंदे बैठा है.
सतगांव में सड़क तो बनी है, लेकिन पुलिया नहीं बनाया गया है. ऐसे में बारिश के मौसम में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर बहते पानी में सड़क को पार करने की कोशिश करते हैं. सड़क पर पानी की वजह से आसपास के घरों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो जाती है. इससे लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. इतनी समस्या होने के बाद भी प्रशासन मौन साधे हुए है.