ETV Bharat / state

शाजापुर में पानी के टैंक में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, ढक्कन खुला होने की वजह से हुआ हादसा - शाजापुर में पानी के टैंक में डूबने से मौत

शाजापुर में एक 8 साल के बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. इसके बाद परिवार में मातम छा गया.

shajapur 8 year old boy died
शाजापुर में पानी के टैंक में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : May 7, 2023, 8:25 PM IST

शाजापुर। शुजालपुर की कृष्णानगर कॉलोनी में घर में बने पानी के टैंक में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. रविवार की सुबह अपने ही घर के पानी के टैंक में मासूम डूब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. परिवार ने एक दिन पहले ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए 2 टैंकर पानी घर में बने भूमिगत पानी टैंक में डलवाया था.

पानी की टंकी में डूबा बच्चा: मंडी पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सुनील बरोठा लॉन्ड्री संचालित करते हैं. उन्होंने 1 दिन पहले शनिवार को अपने घर में बने पानी के टैंक में 2 टैंकर पानी डलवाया था. रविवार को टैंक से पानी की टंकी में पानी चढ़ाने के दौरान मोटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई. जिसके बाद सुधारने के दौरान जब सुनील छत पर मोटर देखने गया तो उसका बेटा गीतांश भी उसके साथ था. सुनील ने बेटे गीतांश को नीचे जाकर कुछ औजार लाने को कहा, काफी देर तक जब बेटा ऊपर वापस नहीं आया तो पिता को चिंता हुई और उन्होंने नीचे आकर देखा. बेटे गीतान्श का कहीं कोई पता नहीं चलने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई. उसने पानी के टैंक का ढक्कन खुला देख उसमें बेटे की तलाश में उतर गया. जहां उसे बेटे बिहोशी हालत में मिला.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. दमोह में 2 बच्चों की मौत, गड्ढे में भरे पानी में डूबने से गई जान
  2. Ujjain News: शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर डूबने से 2 बहनों की मौत, गायब मां को खोजने पहुंची थीं उज्जैन
  3. Jabalpur Youth Drown परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, मातम में बदली नए वर्ष की खुशियां

परिवार में पसरा मातम: परिजनों ने तत्काल बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है. इस घटना के बाद कृष्णा नगर कॉलोनी में गमगीन माहौल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौते पर पुलिस भी पहुंची.

शाजापुर। शुजालपुर की कृष्णानगर कॉलोनी में घर में बने पानी के टैंक में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. रविवार की सुबह अपने ही घर के पानी के टैंक में मासूम डूब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. परिवार ने एक दिन पहले ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए 2 टैंकर पानी घर में बने भूमिगत पानी टैंक में डलवाया था.

पानी की टंकी में डूबा बच्चा: मंडी पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सुनील बरोठा लॉन्ड्री संचालित करते हैं. उन्होंने 1 दिन पहले शनिवार को अपने घर में बने पानी के टैंक में 2 टैंकर पानी डलवाया था. रविवार को टैंक से पानी की टंकी में पानी चढ़ाने के दौरान मोटर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई. जिसके बाद सुधारने के दौरान जब सुनील छत पर मोटर देखने गया तो उसका बेटा गीतांश भी उसके साथ था. सुनील ने बेटे गीतांश को नीचे जाकर कुछ औजार लाने को कहा, काफी देर तक जब बेटा ऊपर वापस नहीं आया तो पिता को चिंता हुई और उन्होंने नीचे आकर देखा. बेटे गीतान्श का कहीं कोई पता नहीं चलने पर उसे अनहोनी की आशंका हुई. उसने पानी के टैंक का ढक्कन खुला देख उसमें बेटे की तलाश में उतर गया. जहां उसे बेटे बिहोशी हालत में मिला.

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. दमोह में 2 बच्चों की मौत, गड्ढे में भरे पानी में डूबने से गई जान
  2. Ujjain News: शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर डूबने से 2 बहनों की मौत, गायब मां को खोजने पहुंची थीं उज्जैन
  3. Jabalpur Youth Drown परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, मातम में बदली नए वर्ष की खुशियां

परिवार में पसरा मातम: परिजनों ने तत्काल बच्चे को सिविल अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है. इस घटना के बाद कृष्णा नगर कॉलोनी में गमगीन माहौल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौते पर पुलिस भी पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.