शाजापुर। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान शाजापुर पहुंचे. इस दाैरान सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में जो सरकार देश को तेल के मामले में आत्म निर्भिर नहीं कर पाई वे तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन कर रही है. जबकि कांग्रेस की सरकार ने 1 लाख 60 हजार करोड़ के तेल के बॉन्ड गिरवी रख दिए थे, जिस पर मोदी सरकार को प्रति वर्ष 10 हजार 995 करोड़ ब्याज देना पड़ रहा है. यहां ब्याज 2025 तक देना पड़ेगा. कांग्रेस सरकार ने जो स्थिति निर्मित की है, उसे बैलेंस करने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है.
सिर्फ भारत नहीं पूरा विश्व कर रहा महंगाई का सामना
बढ़ती महंगाई पर उन्होंने कहा कि कोरोना के काल के चलते भारत ही नहीं पूरा विश्व महंगाई का सामना कर रहा है. अंर्तराष्टीय बाजारों में तेल के दाम 300 प्रतिशत तक बढ़ गए है. पिछले 3 महिनों में 20 डालर के बढ़कर 60 डालर प्रति बेरल हो गए है, और हम करीब 80 प्रतिशत तेल विदेशों से लेते है. इसलिए पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है.
संसद में कांग्रेस का व्यवहार निंदनीय है- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि जमीन के साथ जुड़े हुए लोगों की पार्टी है. जनता के बीच रहना और जनता के काम करना हमारी पार्टी की विचारधारा है. लेकिन इसे लेकर जो संसद में विपक्ष का जो व्यवहार है, वह निंदनीय है. संसद प्रजातंत्र का मंदिर है और उस प्रजातंत्र के मंदिर में नियम की किताब को उठाकर स्पीकर की तरफ फैंकना निंदनीय है.
2024 तक बनेगें 100 नए हवाई हड्डे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रभार मुझे दिया है, उसका मैं बखूबी पालन कर रहा हूं. देश के कोने-कोने में उड़ान योजना के तहत उन छोटे शहरों को भी जोड़ा जा रहा है. जिन शहरों में कभी फ्लाईट नहीं थी, वहां फ्लाईट चालू की जा रही है. 2024 तक एक हजार नए हवाई रूट तय करेंगे और 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. जो दूसरी सरकारों ने 70 सालों में किया है, उससे ज्यादा केंद्र की भाजपा सरकार ने करके दिखाया है.
कश्मीर को अखंड भारत बनाने का संकल्प हुआ पूरा
मक्सी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पूरा कर दिया. इसके साथ ही केंद्र सरकार राष्ट्रहित के कई काम कर रही हैं. जिसके कारण कांग्रेसियों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें विरोध के अलावा कुछ भी नहीं सूझ रहा है.