शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड के तहत आने वाले बीजनाखेड़ी गांव में मंगलवार शाम एक खेत पर निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से उसमें काम कर रहे चार मजदूर दब गए. घटना में चारों मजदूरों की मौत हो गई है. 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला गया. लेकिन काफी देर हो जाने के चलते चारों की मौत हो गई.
मजदूरों को पहले स्थानीय ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन कुएं की गहराई अधिक होने से उन्हें नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद घटना की जानकारी शाजापुर जिला प्रशासन को दी गई है. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन शुरु कर मजूदरों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था. कुएं के पास जेसीबी मशीनों के सहारे एक समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा था, ताकि उसके सहारे कुएं में गिरी मिट्टी को निकाला जा सके.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी पंकज श्रीवास्तव पहुंचे. मजदूर 12 घंटे से भी ज्यादा समय से मिट्टी में दबे हुए थे जिसके चलते उनकी सांस न आने के कारण उनकी मौत हो गई, रातभर उनको निकालने की कोशिश की गई लेकिन गड्ढा गहरा होने के चलते रेस्क्यू के काम में देर लगी और मजदूरों को नहीं बचाया जा सका.