ETV Bharat / state

शाजापुर: ग्राम सभा की बैठक हुई आयोजित, कलेक्टर ने दिए अहम निर्देश - कलेक्टर दिनेश जैन

शाजापुर जिले में प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित 24 गांवों के लिए ग्राम विकास योजना तैयार की गई है, जिसके लिए ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ग्रामीणों से कार्यो के बारे में सहमति प्राप्त करने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए है.

Gram Sabha meeting held
ग्राम सभा की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:01 AM IST

शाजापुर। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले के 24 गांवों को चयनित किया गया है, जिसको लेकर तैयार की गई ग्राम विकास योजना को अंतिम रूप देने के लिए एक बार फिर से ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों से कार्यों के बारे में सहमति प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए.


कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम विकास योजना के संबंध में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक में निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का अवलोकन करें और विभागीय मद से कार्य संपादित कराए. मदों में राशि कम पड़ने पर आवंटन प्राप्त करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि आवंटन कम होने की स्थिति में गेप फिलिंग फण्ड से कार्य पूर्ण कराए जा सकते हैं.

कलेक्टर ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम विकास योजना को अंतिम रूप देने के बाद चयनित गांवों में स्ट्रीट लाईट के कार्य शुरू कराने के लिए विद्युत वितरण कंपनी को गेप फिलिंग फंड से राशि दी जाए, ताकि काम शुरू हो सके. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग विभागीय मद से विद्यालयों में फर्नीचर, मरम्मत और शौचालय निर्माण का कार्य कराए. इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केन्द्रों की बेहतरी और नए भवन निर्माण के लिए कार्य करवाए जाएं. चयनित गांव में शासकीय भूमि पर बच्चों के खेलने के लिए छोटा सा मैदान और गार्डन भी विकसित कराई जाए. इसके लिए लोगों से सहायता प्राप्त कर विकाय कार्य को आगे बढ़ाया जाए.


विकास योजना का बोर्ड लगाएं
कलेक्टर ने कहा कि चयनित गांवों में जगह-जगह पर पौधरोपण कार्य किया जाए. प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना का बोर्ड भी लगवाया जाए. इन गांवों में सीसी रोड के साथ-साथ नालियां भी व्यवस्थित रूप से बनवाई जाए. सभी विभागों को समय सीमा में कार्य करने का टास्क सुनिश्चित किया जाए.

इस अवसर पर जिला संयोजक निशा मेहरा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री रविन्द्र वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया और विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएन मरकाम उपस्थित रहे.

शाजापुर। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिले के 24 गांवों को चयनित किया गया है, जिसको लेकर तैयार की गई ग्राम विकास योजना को अंतिम रूप देने के लिए एक बार फिर से ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों से कार्यों के बारे में सहमति प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए.


कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम विकास योजना के संबंध में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक में निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का अवलोकन करें और विभागीय मद से कार्य संपादित कराए. मदों में राशि कम पड़ने पर आवंटन प्राप्त करने का प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि आवंटन कम होने की स्थिति में गेप फिलिंग फण्ड से कार्य पूर्ण कराए जा सकते हैं.

कलेक्टर ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम विकास योजना को अंतिम रूप देने के बाद चयनित गांवों में स्ट्रीट लाईट के कार्य शुरू कराने के लिए विद्युत वितरण कंपनी को गेप फिलिंग फंड से राशि दी जाए, ताकि काम शुरू हो सके. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग विभागीय मद से विद्यालयों में फर्नीचर, मरम्मत और शौचालय निर्माण का कार्य कराए. इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केन्द्रों की बेहतरी और नए भवन निर्माण के लिए कार्य करवाए जाएं. चयनित गांव में शासकीय भूमि पर बच्चों के खेलने के लिए छोटा सा मैदान और गार्डन भी विकसित कराई जाए. इसके लिए लोगों से सहायता प्राप्त कर विकाय कार्य को आगे बढ़ाया जाए.


विकास योजना का बोर्ड लगाएं
कलेक्टर ने कहा कि चयनित गांवों में जगह-जगह पर पौधरोपण कार्य किया जाए. प्रधानमंत्री ग्राम विकास योजना का बोर्ड भी लगवाया जाए. इन गांवों में सीसी रोड के साथ-साथ नालियां भी व्यवस्थित रूप से बनवाई जाए. सभी विभागों को समय सीमा में कार्य करने का टास्क सुनिश्चित किया जाए.

इस अवसर पर जिला संयोजक निशा मेहरा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री रविन्द्र वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया और विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री एसएन मरकाम उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.