शाजापुर। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की तुलाई ना होने से परेशान किसानों ने आगरा-मुंबई हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को समझाइश देकर चक्का जाम खत्म करवाया. आपको बता दें कि, खरीदी केंद्र से मैसेज मिलने के बाद किसान अपनी उपज लेकर खरीद केंद्र पहुंचता है. इसके बावजूद भी तुलाई धीरे-धीरे होने और बारदाना खत्म होने के चलते किसानों की तुलाई में देरी हो रही है. जिससे परेशान होकर किसानों ने चक्का जाम कर दिया.
दरअसल, जिले के किसान गेहूं खरीद केंद्र से मैसेज मिलने के बाद अपनी फसल ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से लेकर खरीद केंद्र पहुंच रहा है. इसके बावजूद किसान 6 दिनों से खरीद केंद्र पर परेशान हो रहा है, लेकिन उसकी फसल की तुलाई धीरे-धीरे होने और बारदाना खत्म होने से नहीं हो पा रही है. परेशान किसानों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. आगरा-मुंबई हाईवे पर करीब 20 मिनट तक चक्का जाम रहा. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
चक्का जाम की सूचना मिलते ही, मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को समझाइश दी और शीघ्र ही खरीदी केंद्र पर बारदाना भेजने और तुलाई जल्दी करवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर किसानों ने चक्का जाम खत्म किया. किसानों का कहना है कि, मैसेज मिलते ही वे अपनी उपज लेकर खरीद केंद्र पहुंचते हैं. लेकिन उन्हें पांच से छह दिन परेशान होना पड़ रहा है. बड़ी बात यह है कि, गेहूं की तुलाई जब तक नहीं हो पाती है, उन्हें ट्रैक्टर ट्राली का भाड़ा देना पड़ रहा है. जिससे उनका नुकसान भी होता है.