शाजापुर। जिले के बाइपास पर स्थित भैरव टेकरी पर हर साल गुरु पूर्णिमा के दिन एक दिन का धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है. इस धार्मिक मेले में शाजापुर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या में पहुंचते हैं. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोजन को स्थगित कर दिया गया है.
इस आयोजन को लेकर एसडीएम एसएल सोलंकी, लालघाटी थाना टीआई मनीष दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित सहित प्रशासनिक अमले ने लालघाटी थाने पर हिंदू उत्सव समिति और अन्य हिंदू संगठनों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान गुरु पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.
बैठक के दौरान SDM एमएल सोलंकी ने बताया, गुरु पूर्णिमा पर भैरव टेकरी पर होने वाला धार्मिक आयोजन इस बार नहीं होगा. क्योंकि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भैरव टेकरी पर हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं, जिसके चलते यहां लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना मुश्किल होगा और संक्रमण की संभावना बढ़ सकती है, इन सभी कारणो को देखते हुए प्रशासन और हिंदू संगठनों ने निर्णय लिया है, इस बार गुरु पूर्णिमा पर होने वाले आयोजन निरस्त कर दिया जाए.
बैठक में यह भी तय किया गया की मेला निरस्त करने की सूचना नगर पालिका मुनादी कर के देगी. इसके साथ ही भैरव टेकरी पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया है, ताकि कोई भी भक्त भैरव टेकरी न पहुंच सके.