शाजापुर। एक ओर पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, वहीं मरीजों के ठीक होने की राहत भरी खबरें भी आ रही हैं. जिले से फिर एक राहत भरी खबर आई है, जिसमें एक और मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सफाई कर्मचारी रणजीत की गुरुवार को स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दी गई है. अस्पताल से रणजीत की विदाई के दौरान लोगों ने तालियां बजाकर उसका सम्मान किया. साथ ही ढोल बजाकर उसका अभिनंदन करते हुए उसका हौसला बढ़ाया गया.
दरअसल जिले में अब तक 7 कोरोना मरीज थे. सभी मरीज एकदम ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बता दें कि अब कोई भी मरीज जिले में नहीं है. शाजापुर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सफाईकर्मी रणजीत की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने और पूरी तरह से स्वस्थ होने पर गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर और ढोल-धमाकों के साथ उनकी विदाई दी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया. मरीज रणजीत ने स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद कहा और बताया कि पूरे स्टाफ ने इस दुख की घड़ी में मेरा अच्छे से उपचार किया और मुझे स्वस्थ बनाया.