शहडोल। यह जिला बांधवगढ़ से लगा हुआ है. यहां पर भी समय-समय पर बाघों का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है. कई बार बाघ ने शिकार भी किए हैं. ब्यौहारी में बाघ के ही शिकार की खबर आ रही है. ब्यौहारी में बाघ का एक पुराना शव मिला है. बताया जा रहा है कि बाघ के शरीर के कुछ अंग भी गायब हैं. शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के बेडरा बीट कंपार्टमेंट 168 में एक बाघ का शव मिला है. बाघ का ये शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. बाघ का शव मिलने के बाद ही वन विभाग की टीम हरकत में आई. बाघ की मौत किस कारण से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन बाघ के शरीर के कुछ अंग गायब जरूर हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि दांत नाखून पंजे और खाल गायब है. जिससे बाघ के शिकार होने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बाघ की मौत किन कारणों से हुई है.
ऐसे चला पता: बताया जा रहा है कि जिले के ब्यौहारी के जंगल में एक व्यक्ति मवेशी चरा रहा था और उसी ने इस मृत बाघ को देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी वन अमले को दी गई. जैसे ही वन अमले को जानकारी मिली, वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर चुके हैं. घटनास्थल पर ऐसे कोई सबूत अभी नहीं मिले हैं. जिससे शिकार की पुष्टि हो सके. वन विभाग क्षेत्र में लगातार सर्चिंग कर रहा है और शिकार की आशंका को लेकर भी जांच कर रहा है.
डीएफओ ने कही ये बात: इस पूरे मामले को लेकर डीएफओ गौरव चौधरी का कहना है कि की एक बाघ का कुछ दिन पुराना शव मिला है. जिसके शरीर का कुछ अंग गायब है, जांच जारी है. गौरतलब है कि शहडोल जिले में बाघ की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक बाघिन की मौत हो चुकी है. जिले में बाघ का कुनबा भी बढ़ रहा है. शहडोल जिला बांधवगढ़ से लगा हुआ जिला है और यहां बांधवगढ़ से लगे हुए क्षेत्र में अक्सर बाघ का मूवमेंट भी देखा जाता है. कई बार जिले के कई रिहायशी क्षेत्रों में भी बाघ का मूवमेंट देखा गया है. बाघ ने कई बार शिकार भी किए हैं, ऐसे में बाघों का लगातार मौत होना बड़ा सवाल है, सवाल है इस तरह में कैसे बाघ का कुनबा बच पाएगा.