शहडोल। शहडोल पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. जहां पुलिस ने पिछले दो दिनों में 9 कार्टन नशीली दवाइयां जब्त करते हुए जिले में दो महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस पूरे कारोबार के सूत्रधार जबलपुर निवासी अंकुश यादव की तलाश की जा रही है, जिसके लिए पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंच चुकी है.
वहीं सूचना मिलते ही आरोपी अनीश खान, शिशिर परिहार और असद और असद की पत्नी, इन सभी के घर रेड की. जिसमें 9 पेटी टफरेक्स सिरप, और इसके अलावा असद के घर से 22 किग्रा के आसपास गांजा बरामद किया गया है. जांच में एक बात और सामने आई है कि ये सिरप अनिल मेडिकल स्टोर के नाम से बुक किया गया था, जो है ही नहीं. पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाओं का संधारण और अवैध विक्रय करने के आरोप में संदीप जैन अनीश शाह, शिशिर सिंह परिहार, असद खान और अंकुश यादव के विरुद्ध मध्यप्रदेश औषधिक कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8,21,22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
तीन पेटी नशीली दवा जब्त
एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी, हमारे पास बहुत ही विश्वस्त सूचना हासिल हुई थी कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कुछ नशीली दवाइयां लाकर शहडोल जिले में खपाई जा रही हैं. इस सूचना पर एक डेडिकेटेड टीम तैयार की और एक्शन लिया गया. जैसे ही पता चला कि इनपुट का सामान जबलपुर से आ गया है तो टीम ने छापेमारी कर 3 पेटी दवाएं बरामद किया है, जबकि तीन पेटी दवा पहले ही डिस्ट्रिब्यूट कर दी गई थी.
घर में मिला गांजा और सिरप
एसपी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान ही कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोदी नगर निवासी असद खान के घर पर काफी मात्रा में गांजा और नशीली दवाएं छिपाकर रखी गई है. पुलिस की दूसरी टीम ने असद खान के घर पर दबिश दी, पहले तो असद खान और उसकी पत्नी ने इससे इनकार किया, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ कर घर की तलाशी ली गई तो घर से 22 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब एक लाख 10 हजार रुपए है, वहीं तीन कार्टन 360 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया है. पुलिस ने असद खान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.