ETV Bharat / state

Shahdol News: चाय नाश्ते की दुकान में लगी आग, मालिक की जलकर मौत - fire in tea shop in Shahdol

शहडोल के झींकबिजुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खम्हरिया गांव में चाय नाश्ते की दुकान में आग लगने से दुकान मालिक की जलकर मौत हो गई. वहीं, बुरहानपुर में बस और आयशर के बीच जोरदार भिंड़त हो गई. इस हादसे में आयशर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 यात्री घायल हो गये हैं.

Shahdol News
चाय नाश्ते के दुकान में लगी आग
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:48 PM IST

शहडोल। जैतपुर थाने के झींकबिजुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खम्हरिया गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक चाय नाश्ते की दुकान में अचानक आग भड़क गई. इस आग में 26 वर्षीय दुकान मालिक अभिषेक द्विवेदी की दुकान में जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया.

ये है पूरी घटनाः जानकारी के अनुसार खम्हरिया गांव के हाट बाजार लगने वाली जगह के पास ही युवक की चाय नाश्ते की दुकान थी. रोज की तरह मंगलवार को भी दुकान का मालिक अभिषेक द्विवेदी आग की भट्टी जला रहा था. इस दौरान अचानक ही हवा का तेज झोंका आया और भट्टी से निकली आग की तेज लपटें दुकान की ओर आईं. इस दौरान आग की चपेट में आने से दुकान मालिक और दुकान चंद मिनट में पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो लोगों ने दुकान की आग को बुझाने का प्रयास किया और पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई. लेकिन फिर भी दुकान मालिक की जान नहीं बचा सके, तब तक दुकान के मालिक अभिषेक की मौत हो गई थी.

मृतक करता था परिवार का पालन पोषणः इस घटना के बाद मृतक का परिवार सदमे में हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी व 11 माह का बेटा है और विकलांग बुजुर्ग पिता भी हैं. मृतक के सहारे ही परिवार का पूरा पालन पोषण होता था.

Burhanpur News
बुरहानपुर में बस और आयशर की भिड़ंत

बस और आयशर की भिड़ंत में एक की मौतः बुरहानपुर के इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग मार्ग पर असीरगढ़ व नेपानगर फाटे के बीच इंदौर से बुरहानपुर आ रही बस और आयशर के बीच जोरदार भिंड़त हो गई. इस हादसे में आयशर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक यात्री इंदौर से बुरहानपुर धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार के लिए आ रहे थे, तभी अचानक निंबोला थाना क्षेत्र में असीरगढ़ और नेपानगर फाटे के पास बस और आयशर में टक्कर हो गई. घायलों में अधिकांश यात्री बोहरा समाज के हैं. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेरिंग में फंसे बस ड्राइवर को रेस्क्यू किया. वहीं, पुलिस ने अपने वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चला है.

शहडोल। जैतपुर थाने के झींकबिजुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खम्हरिया गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक चाय नाश्ते की दुकान में अचानक आग भड़क गई. इस आग में 26 वर्षीय दुकान मालिक अभिषेक द्विवेदी की दुकान में जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया.

ये है पूरी घटनाः जानकारी के अनुसार खम्हरिया गांव के हाट बाजार लगने वाली जगह के पास ही युवक की चाय नाश्ते की दुकान थी. रोज की तरह मंगलवार को भी दुकान का मालिक अभिषेक द्विवेदी आग की भट्टी जला रहा था. इस दौरान अचानक ही हवा का तेज झोंका आया और भट्टी से निकली आग की तेज लपटें दुकान की ओर आईं. इस दौरान आग की चपेट में आने से दुकान मालिक और दुकान चंद मिनट में पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों को लगी, तो लोगों ने दुकान की आग को बुझाने का प्रयास किया और पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई. लेकिन फिर भी दुकान मालिक की जान नहीं बचा सके, तब तक दुकान के मालिक अभिषेक की मौत हो गई थी.

मृतक करता था परिवार का पालन पोषणः इस घटना के बाद मृतक का परिवार सदमे में हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी व 11 माह का बेटा है और विकलांग बुजुर्ग पिता भी हैं. मृतक के सहारे ही परिवार का पूरा पालन पोषण होता था.

Burhanpur News
बुरहानपुर में बस और आयशर की भिड़ंत

बस और आयशर की भिड़ंत में एक की मौतः बुरहानपुर के इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग मार्ग पर असीरगढ़ व नेपानगर फाटे के बीच इंदौर से बुरहानपुर आ रही बस और आयशर के बीच जोरदार भिंड़त हो गई. इस हादसे में आयशर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 19 यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक यात्री इंदौर से बुरहानपुर धर्मगुरु सैयदना साहब के दीदार के लिए आ रहे थे, तभी अचानक निंबोला थाना क्षेत्र में असीरगढ़ और नेपानगर फाटे के पास बस और आयशर में टक्कर हो गई. घायलों में अधिकांश यात्री बोहरा समाज के हैं. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेरिंग में फंसे बस ड्राइवर को रेस्क्यू किया. वहीं, पुलिस ने अपने वाहन से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.