शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 3 ट्रक में भर कर शहडोल से बाहर ले जाए जा रहे अवैध कोयला को जब्त किया है. वहीं, पुलिस के इस एक्शन के बाद ट्रकों के मालिक और चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम समेत कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने जब्त किए गए ट्रकों को अवैध कोयले के साथ थाने में लेकर आई है. पुलिस ने ट्रक और कोयला समेत करोड़ों का मशरुका जब्त किया है. पुलिस इस मामले में इतने पर ही नहीं रुक रही, अब वो इनसे पूछताछ के आधार पर स्मगलिंग के अवैध धंधे से जुड़े उन लोगों की जानकारी निकालने में जुट गई है जिनकी शहर पर करोड़ों की हेराफेरी का खेल चल रहा है. कोयले के अवैध परिवहन की जांच की जा रही है जिसमें कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
3 ट्रक में अवैध रूप से कोयला लोडः जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 ट्रकों में अवैध रूप से कोयला लोड किया गया था और सभी वाहन कोल माइन से शहडोल शहर की तरफ से निकलने की फिराक में है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर गोहपारू थाने की पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियर के पास नाकाबंदी कर दी और उन सभी तीनों ट्रकों को रोक लिया, जिसमें कोयला भरा था. कोयला खनिज के संबंध में टीपी रॉयल्टी मांगी गई तो चालकों ने उनके ट्रकों में लोड कोयला के संबंध में टीपी रॉयल्टी पेश किया. इस टीपी रॉयल्टी की वैधता समाप्त हो चुकी थी, जिससे उन तीनों ही ट्रकों को जब्त कर लिया और थाने में लाकर खड़ा कर दिया. पुलिस ने ट्रक और कोयला समेत करोड़ों का मशरुका जब्त किया है.
ये भी पढ़ें... |
ट्रक चालक व मालिकों पर मामला दर्जः इस मामले में पुलिस उन सभी एंगल्स पर काम कर रही है जिससे इस अवैध धंधे से जुड़े बड़े लोगों तक पहुंच सके. पहले भी कोयले को लेकर कई बड़ी वारदातें इस इलाके में होती रही हैं और नए के साथ पुराने केसेज को जोड़कर पता लगाया जा रहा कि कहीं इनका आपस में कनेक्शन तो नहीं. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ सकेगा. लोडेड 3 ट्रक थाने में हैं और ट्रक मालिक समेत वाहन चालकों पर एक्शन लिया जा रहा है.