ETV Bharat / state

Sawan 2023: सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये 5 विशेष उपाय, बदल जायेगा भाग्य, मिलेगी सफलता

28 अगस्त यानी आज सावन का आखिरी सोमवार है. जो व्यक्ति सावन के बीते सोमवारों को भगवान शिव की पूजा नहीं कर पाये हैं, वो सावन के इस आखिरी सोमवार को पूजा-अर्चना कर अपनी गलती सुधार सकते हैं. जानिए कैसे...

Sawan 2023
सावन सोमवार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 6:14 AM IST

सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाए

Sawan 2023। सावन का आखिरी सोमवार आज 28 अगस्त को है. सावन का आखिरी सोमवार है, तो शिव भक्त भी मौजूदा साल के सावन के इस आखिरी सोमवार के दिन शिव जी को खुश करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार का किस तरह से भक्त सही इस्तेमाल कर सकते हैं, किस विधि विधान से पूजा करें, जिसका पूरा प्रतिफल मिले और वो कौन से पांच ज्योतिष उपाय करें, जिससे इनका भाग्य बदल जाएगा, जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

सावन का आखिरी सोमवार: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि मौजूदा साल इस बार सावन 59 दिन का था, 59 दिन में 8 सावन सोमवार पड़ रहे हैं, सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है, और इस बार सावन का आखिरी सोमवार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसका काफी महत्व होता है, सावन का ये आखिरी सोमवार क्यों इतना महत्वपूर्ण माना जाता है, अगर पूरे सावन में शिव भक्ति नहीं कर पाए हैं, तो शास्त्रों में लिखा है की अगर शिव की उपासना नहीं कर पाए हैं. सावन में अभिषेक नहीं कर पाए हैं. अगर आप सावन के गुजरे हुए सोमवार में कुछ भी नहीं कर पाए हैं, ना व्रत कर पाए हैं. ना पूजन कर पाए हैं, तो अगर आप इन विशेष उपायों को अपनाकर इन विशेष तरीकों से शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करते हैं, तो पूरे सावन में आने वाले सोमवार के बराबर ही प्रतिफल मिलता है.

ऐसे करें विशेष पूजा: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि मौजूदा साल सावन के अंतिम सोमवार के दिन पहले तो शंकरजी के मिट्टी की मूर्ति बनाएं, थाली में रखें और शिवजी का आवाहन करें, फिर दूध, गंगाजल, शहद, शक्कर और पंचामृत से स्नान करवाये. भगवान भोलेनाथ को सफेद वस्त्र धारण करवाये, 51 बेलपत्र चढ़ाएं, वहां तीन-तीन दल के 21 या 51 बेलपत्र चढ़ाएं, धतूर मदार का फूल चढ़ाए, वहां पर शिव चालीसा का पाठ और हवन-आरती करें तो शास्त्रों में वर्णित है कि अगर आप सावन के आखिरी सोमवार के दिन ऐसा कर लेते हैं, तो अगर सावन के सारे सोमवार में भी व्रत नहीं कर पाए हैं तो कोई भी बात नहीं है, लेकिन अगर सावन के आखिरी सोमवार में व्रत करके इस विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं तो पूरा प्रतिफल मिलता है. जाने अनजाने में कोई भूल हो जाती है. तो अंतिम सावन के सोमवार के दिन अगर पूजन कर लिया जाए तो सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, प्रायश्चित भी दूर होता है पापों से निपटारा मिलता है.

बेलपत्र अर्पण का महत्व: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शिवजी पर जो बेलपत्र चढ़ाया जाता है तो सावन के आखिरी सोमवार को जो बेलपत्र चढ़ाते हैं, तो शास्त्रों में लिखा है कि या तो करोड़ों कन्याओं का विवाह कर दें, या फिर सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिवजी के ऊपर बेलपत्र चढ़ा दें तो उसके बराबर ही पुण्य फल मिलता है.

शिव जी को ऐसे करें प्रसन्न: सावन के आखिरी सोमवार के दिन जिन विद्यार्थियों के करियर में रुकावट आ रही है. जिन बालिकाओं का विवाह नहीं हो रहा है, ऐसे लोग शिव जी का विशेष पूजन करें और बेसन का सर्प बनाकर शिव जी के ऊपर अर्पण करें, बेलपत्र में ओम नमः शिवाय लिखकर ऊपर चढ़ा दें तो युवाओं का करियर बनेगा और अविवाहित लड़कियों के विवाह के योग बनेंगे, बाधाएं दूर होंगी और अकाल मृत्यु नहीं होगी.

एक वर्ष तक शनि के प्रकोप से पाएं मुक्ति: चौथा महत्व यह है कि सावन के सोमवार के दिन अगर लोग पूजन पाठ नहीं कर पाए हैं. भगवान भोलेनाथ को खुश करने के उपाय नहीं कर पाए हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन विशेष उपाय करके उतना ही प्रतिफल पा सकते हैं. शास्त्रों में लिखा है कि अगर सावन के आखिरी सोमवार के दिन विधिवत पूजन पाठ करें तो एक वर्ष तक शनि की नजर उन पर नहीं पड़ती है, शनि का प्रकोप नहीं भोगना पड़ता और सभी ग्रह मदद करते हैं और उनका समय सुखमय सुंदर व्यतीत होता है.

यहां पढ़ें...

बेलपत्र को लेकर ध्यान रखें ये बात: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "सावन के आखिरी सोमवार के दिन इस बात को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाए कि भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाने के लिए सोमवार के दिन ही बेलपत्र ना तोड़े. बेलपत्र एक दिन पहले ही तोड़ लें. उसका बेल फल भी तोड़ लें, धतूर मदार का फूल और पत्ते तोड़ते समय उसे रास्ते में ना फेंके नहीं तो पाप लगेगा.

चना दाल का भी विशेष महत्व: एक और महत्व है कि उस दिन चना की दाल को शिवजी के ऊपर चढ़ाये सभी लोगों को प्रसाद में बाटें. ऐसा न करने से जो संचित धन रहता है, धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है.

कन्यायों का ऐसे करें पूजन: एक बात और ध्यान रखना है की शिवजी की पूजा करते समय 9 वर्ष की जो छोटी-छोटी लड़कियां हैं. उनके चरणों में सिंदूर का लेप करें इसके बाद उनको भोग खिलाकर के उनके चरण छुएं. उनको कुछ द्रव्य दक्षिणा दें तो सभी ग्रहों का अच्छा सपोर्ट मिलता है. उनकी अच्छी छाया रहती है कोई भी घटना दुर्घटना रोग ग्रस्त नहीं होते हैं.

सावन के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाए

Sawan 2023। सावन का आखिरी सोमवार आज 28 अगस्त को है. सावन का आखिरी सोमवार है, तो शिव भक्त भी मौजूदा साल के सावन के इस आखिरी सोमवार के दिन शिव जी को खुश करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार का किस तरह से भक्त सही इस्तेमाल कर सकते हैं, किस विधि विधान से पूजा करें, जिसका पूरा प्रतिफल मिले और वो कौन से पांच ज्योतिष उपाय करें, जिससे इनका भाग्य बदल जाएगा, जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.

सावन का आखिरी सोमवार: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि मौजूदा साल इस बार सावन 59 दिन का था, 59 दिन में 8 सावन सोमवार पड़ रहे हैं, सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ रहा है, और इस बार सावन का आखिरी सोमवार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसका काफी महत्व होता है, सावन का ये आखिरी सोमवार क्यों इतना महत्वपूर्ण माना जाता है, अगर पूरे सावन में शिव भक्ति नहीं कर पाए हैं, तो शास्त्रों में लिखा है की अगर शिव की उपासना नहीं कर पाए हैं. सावन में अभिषेक नहीं कर पाए हैं. अगर आप सावन के गुजरे हुए सोमवार में कुछ भी नहीं कर पाए हैं, ना व्रत कर पाए हैं. ना पूजन कर पाए हैं, तो अगर आप इन विशेष उपायों को अपनाकर इन विशेष तरीकों से शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ करते हैं, तो पूरे सावन में आने वाले सोमवार के बराबर ही प्रतिफल मिलता है.

ऐसे करें विशेष पूजा: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि मौजूदा साल सावन के अंतिम सोमवार के दिन पहले तो शंकरजी के मिट्टी की मूर्ति बनाएं, थाली में रखें और शिवजी का आवाहन करें, फिर दूध, गंगाजल, शहद, शक्कर और पंचामृत से स्नान करवाये. भगवान भोलेनाथ को सफेद वस्त्र धारण करवाये, 51 बेलपत्र चढ़ाएं, वहां तीन-तीन दल के 21 या 51 बेलपत्र चढ़ाएं, धतूर मदार का फूल चढ़ाए, वहां पर शिव चालीसा का पाठ और हवन-आरती करें तो शास्त्रों में वर्णित है कि अगर आप सावन के आखिरी सोमवार के दिन ऐसा कर लेते हैं, तो अगर सावन के सारे सोमवार में भी व्रत नहीं कर पाए हैं तो कोई भी बात नहीं है, लेकिन अगर सावन के आखिरी सोमवार में व्रत करके इस विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं तो पूरा प्रतिफल मिलता है. जाने अनजाने में कोई भूल हो जाती है. तो अंतिम सावन के सोमवार के दिन अगर पूजन कर लिया जाए तो सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, प्रायश्चित भी दूर होता है पापों से निपटारा मिलता है.

बेलपत्र अर्पण का महत्व: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शिवजी पर जो बेलपत्र चढ़ाया जाता है तो सावन के आखिरी सोमवार को जो बेलपत्र चढ़ाते हैं, तो शास्त्रों में लिखा है कि या तो करोड़ों कन्याओं का विवाह कर दें, या फिर सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिवजी के ऊपर बेलपत्र चढ़ा दें तो उसके बराबर ही पुण्य फल मिलता है.

शिव जी को ऐसे करें प्रसन्न: सावन के आखिरी सोमवार के दिन जिन विद्यार्थियों के करियर में रुकावट आ रही है. जिन बालिकाओं का विवाह नहीं हो रहा है, ऐसे लोग शिव जी का विशेष पूजन करें और बेसन का सर्प बनाकर शिव जी के ऊपर अर्पण करें, बेलपत्र में ओम नमः शिवाय लिखकर ऊपर चढ़ा दें तो युवाओं का करियर बनेगा और अविवाहित लड़कियों के विवाह के योग बनेंगे, बाधाएं दूर होंगी और अकाल मृत्यु नहीं होगी.

एक वर्ष तक शनि के प्रकोप से पाएं मुक्ति: चौथा महत्व यह है कि सावन के सोमवार के दिन अगर लोग पूजन पाठ नहीं कर पाए हैं. भगवान भोलेनाथ को खुश करने के उपाय नहीं कर पाए हैं, तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन विशेष उपाय करके उतना ही प्रतिफल पा सकते हैं. शास्त्रों में लिखा है कि अगर सावन के आखिरी सोमवार के दिन विधिवत पूजन पाठ करें तो एक वर्ष तक शनि की नजर उन पर नहीं पड़ती है, शनि का प्रकोप नहीं भोगना पड़ता और सभी ग्रह मदद करते हैं और उनका समय सुखमय सुंदर व्यतीत होता है.

यहां पढ़ें...

बेलपत्र को लेकर ध्यान रखें ये बात: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "सावन के आखिरी सोमवार के दिन इस बात को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाए कि भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाने के लिए सोमवार के दिन ही बेलपत्र ना तोड़े. बेलपत्र एक दिन पहले ही तोड़ लें. उसका बेल फल भी तोड़ लें, धतूर मदार का फूल और पत्ते तोड़ते समय उसे रास्ते में ना फेंके नहीं तो पाप लगेगा.

चना दाल का भी विशेष महत्व: एक और महत्व है कि उस दिन चना की दाल को शिवजी के ऊपर चढ़ाये सभी लोगों को प्रसाद में बाटें. ऐसा न करने से जो संचित धन रहता है, धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है.

कन्यायों का ऐसे करें पूजन: एक बात और ध्यान रखना है की शिवजी की पूजा करते समय 9 वर्ष की जो छोटी-छोटी लड़कियां हैं. उनके चरणों में सिंदूर का लेप करें इसके बाद उनको भोग खिलाकर के उनके चरण छुएं. उनको कुछ द्रव्य दक्षिणा दें तो सभी ग्रहों का अच्छा सपोर्ट मिलता है. उनकी अच्छी छाया रहती है कोई भी घटना दुर्घटना रोग ग्रस्त नहीं होते हैं.

Last Updated : Aug 28, 2023, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.