ETV Bharat / state

ऑक्सीजन युक्त 20 बेड के कोविड वार्ड की सौगात, सिटी स्कैन की भी मिलेगी सुविधा

जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड का कोविड वार्ड बनाया गया है. जहां सिटी स्कैन की जांच भी शुरू की जाएगी.

Shahdol District Hospital
शहडोल जिला अस्पताल
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:47 AM IST

शहडोल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन युक्त कोविड वार्ड तैयार किया गया है. दूसरे मरीजों को इससे परेशानी न हो इसलिए इसकी एंट्री पीछे के गेट से करवाई जाएगी. गेट से एंट्री लेने के बाद पहले कोविड आईसीयू फिर सीटी स्कैन जांच कक्ष आएगा. इससे अन्य मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. 20 बेड के कोविड वार्ड में जंबो सिलेंडर के माध्यम से पाइप लाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.

ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड की व्यवस्था

जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की क्षमता लगातार बढ़ती जा रही है. मेडिकल कॉलेज में जहां 500 से अधिक बेड की व्यवस्था बना ली गई है. वहीं, जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड कि व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन की फिटिंग हो गई है, बैड तैयार है और अब यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू की जाएगी.

सिटी स्कैन की मिलेगी सुविधा

सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार ने बताया कि शुक्रवार से सीटी स्कैन की जांच शुरू हो जाएगी. सिटी स्कैन की जांच शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी. बाहर से लोगों को 3000 में सिटी स्कैन जांच करवानी होती है, जबकि यहां करीब 1000 में ही जांच की सुविधा मिलेगी. मेडिसिन के दोनों चिकित्सक ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. पिछले दिनों दोनों कोविड पॉजिटिव थे, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं.

प्रदेश सरकार कराएगी गरीबों का मुफ्त इलाज, 96 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं, जिसके चलते लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोविड वार्ड की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है. वहीं, जिला चिकित्सालय में अब सिटी स्कैन की सुविधा भी शुरू हो गई है, ताकी मरीजों को बाहर से सिटी स्कैन न करवाना पड़े.

शहडोल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन युक्त कोविड वार्ड तैयार किया गया है. दूसरे मरीजों को इससे परेशानी न हो इसलिए इसकी एंट्री पीछे के गेट से करवाई जाएगी. गेट से एंट्री लेने के बाद पहले कोविड आईसीयू फिर सीटी स्कैन जांच कक्ष आएगा. इससे अन्य मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. 20 बेड के कोविड वार्ड में जंबो सिलेंडर के माध्यम से पाइप लाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.

ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड की व्यवस्था

जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की क्षमता लगातार बढ़ती जा रही है. मेडिकल कॉलेज में जहां 500 से अधिक बेड की व्यवस्था बना ली गई है. वहीं, जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड कि व्यवस्था की गई है. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन की फिटिंग हो गई है, बैड तैयार है और अब यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू की जाएगी.

सिटी स्कैन की मिलेगी सुविधा

सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार ने बताया कि शुक्रवार से सीटी स्कैन की जांच शुरू हो जाएगी. सिटी स्कैन की जांच शुरू होने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी. बाहर से लोगों को 3000 में सिटी स्कैन जांच करवानी होती है, जबकि यहां करीब 1000 में ही जांच की सुविधा मिलेगी. मेडिसिन के दोनों चिकित्सक ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. पिछले दिनों दोनों कोविड पॉजिटिव थे, जो अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं.

प्रदेश सरकार कराएगी गरीबों का मुफ्त इलाज, 96 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं, जिसके चलते लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोविड वार्ड की संख्या बढ़ाने में लगा हुआ है. वहीं, जिला चिकित्सालय में अब सिटी स्कैन की सुविधा भी शुरू हो गई है, ताकी मरीजों को बाहर से सिटी स्कैन न करवाना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.