शहडोल। सीएम कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम की सभा के लिए शहडोल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खास तैयारियां की जा रही है. पूरा शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लोकसभा सीट के दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन करते भी दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. जबकि शहडोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को मात खानी पड़ी थी. ऐसे में कांग्रेस इस बार इस सीट पर खासी मेहनत करती नजर आ रही है. शहडोल दौरे से पहले सीएम कमलनाथ हाल ही में उमरिया जिले के दौरे पर आए थे. जिसकी विधानसभा सीटें भी शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. जबकि अब वे शहडोल आ रहे हैं. जिस पर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस इस बार शहडोल सीट पर जरा से भी चूक नहीं करना चाहती है.
शहर के बाणगंगा मेला मैदान होने वाले कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों को ऋणमाफी की प्रमाण पत्र भी देंगे. जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी सीएम के दौरे को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार शहडोल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से कई दावेदार सामने आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाली प्रमिला सिंह भी दावेदारी करती दिख रही है. तो अन्य कई और नेता भी सक्रिय हैं. बता दे कि शहडोल संसदीय सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.