सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत लखनादौन की ग्राम पंचायत जमुआ में पिछले 3 माह से नल जल योजना बंद पड़ी हुई थी. इस पंचायत के अंतर्गत रहने वाले ग्रामीण कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं. ग्रामीणों की माने तो लगातार पंचायत बॉडी से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होती.
जब ETV भारत की टीम इस मुद्दे पर जनपद पंचायत के सीईओ के पास पहुंची, तो आनन-फानन में किसी भी तरह से नल जल योजना प्रारंभ की गई. लगातार शिकायतों के बाद जब मीडिया ने दखलअंदाजी की तो नल जल योजना शुरू कर दी गई.
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नल जल योजना में आ रहे गंदे पानी को साफ करवाने की बात तो कह दी, लेकिन पिछले 3 माह से योजना बंद रही, उस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई की बात ना करना और ग्रामीणों की सुरक्षा की बात को लेकर चुप्पी साधना कई सवाल खड़े करता है.