सिवनी। डूंडा सिवनी पुलिस ने लूट के आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक 24-25 जुलाई की दरमियान रात्रि में ग्राम डूंगरिया गहरा नाला के पास भोमा कान्हीवाडा रोड स्थित मुस्कान ढाबा के पास तीन नकाबपोश व्यक्ति ने भोमा की ओर से मोटरसाइकिल से सिवनी आ रहे व्यक्ति की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर इनके पास एक काले रंग का मोबाइल 400 नगदी एवं मोटर साइकिल छीनकर फरार हो गए थे.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी पारुल शर्मा, थाना प्रभारी डूडा सिवनी उप निरीक्षक देवकरण डेहरिया को अज्ञात आरोपी की तलाश करने हेतु आदेशित किया गया. रिपोर्ट की सूचना आसपास के थाना क्षेत्र एवं संबंधित गस्त मोबाइलों को कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी करने हेतु दी गई एवं जिला साइबर सेल की टीम घटनास्थल पर पहुंचने हेतु बताया गया.
थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया द्वारा अपने अधीनस्थ स्टॉप के साथ प्रार्थी कि निशान देही एवं अज्ञात आरोपियों के हुलिया अनुसार संभावित स्थानों पर नाकाबंदी लगाई गई थाना टीम के द्वारा दबिश के दौरान अपराध सदर की मोटरसाइकिल लाल कलर की विक्टर को एक व्यक्ति चलाते हुए पुलिस टीम को चकमा देकर भागते हुए देखा जिसका पीछा करते हुए घेराबंदी कर दबोच लिया गया. जब व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जब उस व्यक्ति ने अपना नाम मंगल सिंह ऊइके बताया. आरोपी के पास लूट की मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है.