सिवनी। जहां हर वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बड़े ही धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, तो वहीं इस साल कोरोना वायरस का साया पड़ गया है, जिसके चलते आदिवासी समुदाय ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया.
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर लखनादौन विकासखंड में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी समुदाय द्वारा सभी शासकीय विभागों के परिसर में 52 प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया. साथ ही इस मौके पर महापुरुषों की विचारधारा को अपनाने की बात कही गई.
लखनादौन विकासखंड के आदिवासी समुदाय द्वारा पहले विश्राम गृह में एकत्रित होकर परिसर में पौधरोपण करते हुए रैली निकाली गई. इसके बाद रैली सभी शासकीय विभागों के परिसर में पौधरोपण करते हुए समाप्त की गई. इस दौरान आदिवासी समुदाय के दिवंगत नेता और गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन शाह बट्टी को याद किया गया. वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस मौके पर लखनादौन विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा, एसडीओपी आरएन परतेती, थाना प्रभारी नवीन जैन, स्थानीय नगर परिषद के पार्षद प्रदीप राजपूत सहित आदिवासी सुमदाय के लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
इस दौरान एसडीओपी आरएन परतेती ने आयोजकों के साथ मिलकर हर साल अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील की. साथ ही शहीदों की विचारधारा को अपनाकर अपने जीवन के उद्देश्य को पाने की बात कही.