सिवनी। लखनादौन के मोहगांव के पास जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही बस का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें 20 यात्री घायल और 4 यात्री गंभीर हैं. इस दौरान सड़क किनारे चल रहा बाइक सवार अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में एक की मौत,20 घायल
सिवनी जिले के लखनादौन विकासखण्ड अंतर्गत धूमा थाना क्षेत्र में जबलपुर से बालाघाट जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. वहीं बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. बस यात्रियों में से 20 घायल और 4 गंभीर है.
अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई
सिवनी। लखनादौन के मोहगांव के पास जबलपुर से बालाघाट की ओर जा रही बस का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें 20 यात्री घायल और 4 यात्री गंभीर हैं. इस दौरान सड़क किनारे चल रहा बाइक सवार अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Intro:तेज रफ्तार अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, बाईक चालक को रौंदा, 4 गम्भीर, 20 घायल
Body:सिवनी:-
लखनादौन विकासखण्ड अंतर्गत धूमा थाना क्षेत्र में ग्राम मोहगाँव के समीप जबलपुर से बालाघाट की ओर तेज रफ्तार से जा रही पवन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 46 जे. 0939 का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
वीओ:- 1- इस दौरान सड़क के किनारे चल रहा बाईक सवार अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और बाईक चालक संतोष ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बही घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पवन ट्रेवल्स की तेज रफ्तार वस के ड्राइवर साइड का चाक (टायर) अचानक निकल गया जिससे बहकी बस दोपहिया सवार घुघरी निवासी संतोष ठाकुर को रौंदती हुई नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई जिससे मोके पर बाइक सवार की मौत हो गई वही वस में सवार कई दर्जनों लोगो में से लगभग 20 लोग घायल हो गये, जिसमें घायलों को उप स्वास्थ्य केन्द्र धूमा तथा 10 से अधिक घायलों को लखनादौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया इसके अलावा एक गंभीर घायल को जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
ग्रामीणो का आरोप है कि सिवनी आर टी ओ द्वारा सतत निगरानी नही होने से तथा इन हादसे के लिये बिना मेंटनेस के दौड़ रही खटारा वसो पर कड़ी कार्यवाही नही होने से आये दिन ऐसे हादसे होते है
बाइट 1- सुरेश बस यात्री
बाइट 2- अनुज कुमार सिंग
बाइट 3- श्यामा बाई प्रत्यक्ष दर्शीConclusion:
Body:सिवनी:-
लखनादौन विकासखण्ड अंतर्गत धूमा थाना क्षेत्र में ग्राम मोहगाँव के समीप जबलपुर से बालाघाट की ओर तेज रफ्तार से जा रही पवन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमएच 46 जे. 0939 का अगला पहिया अचानक निकल गया, जिससे तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
वीओ:- 1- इस दौरान सड़क के किनारे चल रहा बाईक सवार अनियंत्रित बस की चपेट में आ गया और बाईक चालक संतोष ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बही घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पवन ट्रेवल्स की तेज रफ्तार वस के ड्राइवर साइड का चाक (टायर) अचानक निकल गया जिससे बहकी बस दोपहिया सवार घुघरी निवासी संतोष ठाकुर को रौंदती हुई नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई जिससे मोके पर बाइक सवार की मौत हो गई वही वस में सवार कई दर्जनों लोगो में से लगभग 20 लोग घायल हो गये, जिसमें घायलों को उप स्वास्थ्य केन्द्र धूमा तथा 10 से अधिक घायलों को लखनादौन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया इसके अलावा एक गंभीर घायल को जबलपुर रैफर कर दिया गया है।
ग्रामीणो का आरोप है कि सिवनी आर टी ओ द्वारा सतत निगरानी नही होने से तथा इन हादसे के लिये बिना मेंटनेस के दौड़ रही खटारा वसो पर कड़ी कार्यवाही नही होने से आये दिन ऐसे हादसे होते है
बाइट 1- सुरेश बस यात्री
बाइट 2- अनुज कुमार सिंग
बाइट 3- श्यामा बाई प्रत्यक्ष दर्शीConclusion: