सीहोर। नगर पालिका परिषद में आज नगर के विभिन्न वार्डों के 23 हितग्राहियों को 1-1 लाख रुपए दिए गए. ये 23 हितग्राही पूर्व की 1800 हितग्राहियों वाली सूची की डीपीआर के बचे हुए नाम हैं और जिन 1300 हितग्राहियों की सूची स्वीकृत हुई है. जिनकी राशि आना बाकी है.
नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में पीएम मोदी और सीएम शिवराज गरीबों को उनके आशियाने बनाकर सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसके तहत नगर पालिका कृत संकल्पित होकर योजना के हितग्राहियों को समय पर किश्तों का भुगतान कर रही है. नगरपालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि आवास योजना को लेकर किसी भी व्यक्ति को कोई पैसा नहीं देना है. यदि कोई व्यक्ति आपसे राशि मांगता है तो आप हमें लिखित में सूचना दें.