ETV Bharat / state

ITC Factories Foundation: 1500 करोड़ की लागत के ITC के दो कारखानों का शिलान्यास, CM शिवराज बोले-किसान चिंता न करें, सरकार उनके साथ है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले में 1500 करोड़ रुपए की लागत के आईटीसी के दो कारखानों का शिलान्यास किया. इस दौरान आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी और जिले के चारों विधायक उपस्थित रहे.

ITC Factories Foundation
सीहोर में आईटीसी के दो कारखानों का शिलान्यास
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:04 AM IST

ITC के दो कारखानों का शिलान्यास

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के औद्योगिक क्षेत्र बढ़ियाखेड़ी में 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आईटीसी लिमिटेड कंपनी के दो नए कारखानों इंटीग्रेटेड फूड मैन्यूफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स फैसिलिटी और सस्टेनेबल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ''आज खेती किसानी के मामले में मध्यप्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट में मध्यप्रदेश ने डेढ़ दशक तक 18 प्रतिशत की कृषि विकास दर प्राप्त कर चमत्कार किया है.''

  • मध्यप्रदेश में निवेश बढ़े, नई औद्योगिक इकाईयां स्थापित हों और हमारे बेटे-बेटियों को रोजगार मिले; इसके लिए हम संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

    आज ग्राम बड़ियाखेड़ी, जिला सीहोर में आई.टी.सी. लिमिटेड की इकाई का भूमिपूजन किया। pic.twitter.com/mOw4DrJbeh

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान फसल उत्पादन के पैटर्न को बदलें: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''फसल नुकसान से बचने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को फसल उत्पादन के पैटर्न को बदलना होगा. परंपरागत फसलों के साथ-साथ व्यावसायिक फसलों का भी उत्पादन करना आवश्यक है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार हो सके. अभी हम खरीफ की फसल में अधिकतर सोयाबीन और धान ही लगाते हैं और कई बार एक फसल पर ही संकट आने से किसान को बहुत नुकसान हो जाता है.''

आईटीसी द्वारा 7000 एकड़ में खेती: CM ने कहा कि ''अलग अलग फसलों की किस्मों से किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके, इसके लिए आईटीसी द्वारा 7000 एकड़ में तुलसी, अश्वगंधा, कलौंजी की खेती की गई है. खेती पर आधारित उद्योग धंधे लगाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि किसानों को भी अपनी फसलों का अच्छा दाम मिले और स्थानीय नागरिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके.''

5000 लोगों को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''पिछले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का अच्छा परिणाम सामने आया है. इंदौर में जो इन्वेस्टर सबमिट हुई थी, उसमें 15 लाख 42 हजार 750 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. आईटीसी कंपनी ने भी प्रस्ताव दिया था जिसके तहत बढ़ियाखेड़ी में 1500 करोड रुपए के उद्योग लग रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आईटीसी किसानों के साथ मिलकर उद्योग और खेती के विकास दोनों के लिए कार्य कर रही है. इस उद्योग के लगने से सीहोर और आसपास के 5000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा. हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करें, ताकि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.''

हर संकट में किसानों के साथ है सरकार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ''किसान फिक्र न करें, सरकार हर परेशानी से निपटने के लिए उनके साथ में है. बारिश कम होने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है. पहले 7 मेगावाट की आवश्यकता थी जो बढ़कर 15000 मेगावाट की मांग बढ़ गई है, मैं पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की कोशिश कर रहा हूं.'' आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने सीहोर में आईटीसी की नई निवेश परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Also Read:

कृषि एवं मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगी गति: ये दोनों कारखाने करीब 57 एकड़ में बनकर तैयार होंगे. इनके निर्माण में कुल 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इनसे सस्टेनेबल वैल्यू चेन में आजीविकाओं को सहयोग मिलेगा इस फूड्स प्लांट में आईटीसी के विश्वस्तरीय भारतीय ब्रांड जैसे देश का नंबर-1 आटा ब्रांड आशीर्वाद, सनफीस्ट बिस्कुट और यिप्पी नूडल्स का उत्पादन होगा, जबकि मोल्डेड फाइबर प्रोडक्ट्स प्लांट सस्टेनेबल पैकेजिंग के क्षेत्र में नए मानक बनाएगा.

ITC के दो कारखानों का शिलान्यास

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के औद्योगिक क्षेत्र बढ़ियाखेड़ी में 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आईटीसी लिमिटेड कंपनी के दो नए कारखानों इंटीग्रेटेड फूड मैन्यूफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स फैसिलिटी और सस्टेनेबल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ''आज खेती किसानी के मामले में मध्यप्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट में मध्यप्रदेश ने डेढ़ दशक तक 18 प्रतिशत की कृषि विकास दर प्राप्त कर चमत्कार किया है.''

  • मध्यप्रदेश में निवेश बढ़े, नई औद्योगिक इकाईयां स्थापित हों और हमारे बेटे-बेटियों को रोजगार मिले; इसके लिए हम संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

    आज ग्राम बड़ियाखेड़ी, जिला सीहोर में आई.टी.सी. लिमिटेड की इकाई का भूमिपूजन किया। pic.twitter.com/mOw4DrJbeh

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किसान फसल उत्पादन के पैटर्न को बदलें: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''फसल नुकसान से बचने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को फसल उत्पादन के पैटर्न को बदलना होगा. परंपरागत फसलों के साथ-साथ व्यावसायिक फसलों का भी उत्पादन करना आवश्यक है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार हो सके. अभी हम खरीफ की फसल में अधिकतर सोयाबीन और धान ही लगाते हैं और कई बार एक फसल पर ही संकट आने से किसान को बहुत नुकसान हो जाता है.''

आईटीसी द्वारा 7000 एकड़ में खेती: CM ने कहा कि ''अलग अलग फसलों की किस्मों से किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके, इसके लिए आईटीसी द्वारा 7000 एकड़ में तुलसी, अश्वगंधा, कलौंजी की खेती की गई है. खेती पर आधारित उद्योग धंधे लगाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि किसानों को भी अपनी फसलों का अच्छा दाम मिले और स्थानीय नागरिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके.''

5000 लोगों को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''पिछले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का अच्छा परिणाम सामने आया है. इंदौर में जो इन्वेस्टर सबमिट हुई थी, उसमें 15 लाख 42 हजार 750 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव आए हैं. आईटीसी कंपनी ने भी प्रस्ताव दिया था जिसके तहत बढ़ियाखेड़ी में 1500 करोड रुपए के उद्योग लग रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आईटीसी किसानों के साथ मिलकर उद्योग और खेती के विकास दोनों के लिए कार्य कर रही है. इस उद्योग के लगने से सीहोर और आसपास के 5000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा. हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक उद्योग स्थापित करें, ताकि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सके.''

हर संकट में किसानों के साथ है सरकार: मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि ''किसान फिक्र न करें, सरकार हर परेशानी से निपटने के लिए उनके साथ में है. बारिश कम होने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है. पहले 7 मेगावाट की आवश्यकता थी जो बढ़कर 15000 मेगावाट की मांग बढ़ गई है, मैं पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की कोशिश कर रहा हूं.'' आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने सीहोर में आईटीसी की नई निवेश परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Also Read:

कृषि एवं मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को मिलेगी गति: ये दोनों कारखाने करीब 57 एकड़ में बनकर तैयार होंगे. इनके निर्माण में कुल 1500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इनसे सस्टेनेबल वैल्यू चेन में आजीविकाओं को सहयोग मिलेगा इस फूड्स प्लांट में आईटीसी के विश्वस्तरीय भारतीय ब्रांड जैसे देश का नंबर-1 आटा ब्रांड आशीर्वाद, सनफीस्ट बिस्कुट और यिप्पी नूडल्स का उत्पादन होगा, जबकि मोल्डेड फाइबर प्रोडक्ट्स प्लांट सस्टेनेबल पैकेजिंग के क्षेत्र में नए मानक बनाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.