ETV Bharat / state

कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भट्ठी सहित सामग्री किया नष्ट

author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:17 PM IST

बुधनी पुलिस ने की कार्रवाई करते हुए 4 गांव में कच्ची शराब बनाने के लहान और भट्ठी को किया नष्ट.

Large action by police on raw liquor, kiln along with alcohol destroyed
कच्ची शराब पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब सहित भट्टी की नष्ट

सीहोर: प्रदेश में शराब बंदी के चलते कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के निर्देशन में SDOP अजय सेंगर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. जिसमें थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की भट्टी और लहान को नष्ट किया.

जानकारी के मुताबिक ग्राम तालपुरा, ग्राम खांडावड, ग्राम जोशीपुर, ग्राम होलीपुरा में प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए महुआ की शराब एवं लहन व भट्टियों को नष्ट किया है जिसमें करीबन सैकड़ों किलो महुआ और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए.

सीहोर: प्रदेश में शराब बंदी के चलते कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान के निर्देशन में SDOP अजय सेंगर के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. जिसमें थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की भट्टी और लहान को नष्ट किया.

जानकारी के मुताबिक ग्राम तालपुरा, ग्राम खांडावड, ग्राम जोशीपुर, ग्राम होलीपुरा में प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए महुआ की शराब एवं लहन व भट्टियों को नष्ट किया है जिसमें करीबन सैकड़ों किलो महुआ और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.