ETV Bharat / state

बुल्डोजर जब्त करते ही सामने लेट गया चालक, बोला- मेरे ऊपर से ले जाओ वाहन

प्रदेश में अवैध खनन को लेकर बवाल मचा है, हर तरफ राजस्व विभाग कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में विभाग ने जोशीपुर में कार्रवाई की, लोकिन कार्रवाई में जब्त बुल्डोजर संचालक ने ड्रामा शुरू कर दिया.

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 5:43 PM IST

Government-administration action on illegal mining
अवैध उत्खनन पर शासन-प्रशासन कि कार्रवाई

सीहोर। रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर देर रात खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम जोशीपुर पहुंची. जहां से अवैध खनन में लगे बुल्डोजर को जब्त कर लिया है, जिसके बाद बुल्डोजर संचालक ने जमकर ड्रामा किया.

अवैध उत्खनन पर शासन-प्रशासन कि कार्रवाई

संचालक ने बुल्डोजर के सामने लेटकर खुदकुशी करने की धमकी दी और जमकर हंगामा किया. संचालक का कहना था कि उसने बुल्डोजर को खेत में खड़ा किया था और किसी प्रकार के रेत खनन के कार्य में नहीं लगा था. अगर बुल्डोजर लेकर गए तो खुदकुशी कर लूंगा.

वहीं खनिज, पुलिस और प्रशासनिक अमले ने संचालक को काफी समझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्त के बाद प्रशासनिक अमले ने बुल्डोजर को जब्त कर लिया. वहीं पूरे मामले में जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि बुल्डोजर संचालक खुद रेत माफिया था. काफी दिन से रेत का खनन कर रहा था. वो अत्मदाह की चेतावनी देते हुए बुल्डोजर के सामने लेट भी गया था.

सीहोर। रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर देर रात खनिज विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम जोशीपुर पहुंची. जहां से अवैध खनन में लगे बुल्डोजर को जब्त कर लिया है, जिसके बाद बुल्डोजर संचालक ने जमकर ड्रामा किया.

अवैध उत्खनन पर शासन-प्रशासन कि कार्रवाई

संचालक ने बुल्डोजर के सामने लेटकर खुदकुशी करने की धमकी दी और जमकर हंगामा किया. संचालक का कहना था कि उसने बुल्डोजर को खेत में खड़ा किया था और किसी प्रकार के रेत खनन के कार्य में नहीं लगा था. अगर बुल्डोजर लेकर गए तो खुदकुशी कर लूंगा.

वहीं खनिज, पुलिस और प्रशासनिक अमले ने संचालक को काफी समझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्त के बाद प्रशासनिक अमले ने बुल्डोजर को जब्त कर लिया. वहीं पूरे मामले में जिला खनिज अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि बुल्डोजर संचालक खुद रेत माफिया था. काफी दिन से रेत का खनन कर रहा था. वो अत्मदाह की चेतावनी देते हुए बुल्डोजर के सामने लेट भी गया था.

Intro:
सीहोर- अवैध उत्खनन पर जेसीबी पकड़ने पंहुचा अमला तो दी खुदकुशी करने की धमकी,

जेसीबी के सामने लेटकर जमकर किया ड्रामा,
_____________________________

बाईट- मो.आरिफ खान, खनिज अधिकारी,
_____________________________

सीहोर- अवैध उत्खनन की शिकायत पर देर रात खनिज विभाग पुलिस व राजस्व अमला जोशीपुर में जेसीबी चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा। तो बगवाड़ा के पास एक जेसीबी जप्त कर ली। इस दौरान जेसीबी के संचालक ने अमले के सामने जमकर ड्रामा किया।

Body:-जेसीबी सामने लेटकर खुदकुशी करने की धमकी दी।जेसीबी के संचालक जमकर हंगामा किया। उसका कहना था कि मेरी जैसी भी खेत में खड़ी थी से आप नहीं ले जा सकते यदि जेसीबी लेकर गए तो खुदकुशी कर लूंगा।जेसीबी के संचालक ने एक घन्टे तक
ड्रामा करता रहा। वही खनिज अधिकारी,पुलिस और प्रशासनिक अमले ने काफी समझाने का प्रयास किया।कढ़ी मशक्त के बाद प्रशासनिक अमले ने जेसीबी को जप्त कर लेगए।

- मामले में जिला खनिज अधिकारी मो.आरिफ खान ने बताया कि स्थानी रेत माफिया था काफी दिन से जेसीबी रेत का खनन कर रहा था। उसके द्वारा आत्मदाह की आत्महत्या की चेतावनी दी गई और जेसीबी के सामने भी लेट भी गया। अमले की मदद से जेसीबी जप्त कर लिया।
Conclusion:
Last Updated : Dec 18, 2019, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.