ETV Bharat / state

मंत्री करण वर्मा की अधिकारियों को चेतावनी, जानिए क्यों बोले नहीं छोड़ूंगा नौकरी करने के लायक

मोहन यादव कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ बयान दिया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को चेताया है.

Minister Karan Verma warning
मंत्री करण वर्मा की चेतावनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:20 PM IST

मंत्री करण वर्मा की चेतावनी

सीहोर। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जहां अफसर शाही पर लगाम लगा रही है. वहीं सरकार के मंत्रियों का हाल भी समझ से परे है. ऐसे में मंचासीन होकर बैठे नेता पब्लिक डिमांड के चलते कुछ भी कहते हुए नजर आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सीहोर जिले से सामने आया है. जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन समूह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जनता से बिना नाम लिए पैसे मांगने वाले अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.

पैसे मांगने वाले को छोड़ूंगा नहीं

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि 'कोई पैसे मांगे तो चुपचाप फोन कर देना, उसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा.' राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने के लिए सीहोर जिले के ग्राम गाजी खेड़ी में रविवार को पहुंचे थे. जहां मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे पैसे लेने से मुझे बहुत चिढ़ है. जो मेहनत मजदूरी करता है, उनकी तरफ देखूंगा.

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

मंत्री का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री करण सिंह वर्मा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं. कांग्रेसी भगवान राम को नहीं मानते. बता दें इससे पहले करण सिंह वर्मा ने मंत्री पद संभालने के बाद सरकारी कर्मियों को चेताया भी था. उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि 'मैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा. अपनी रोटी खाऊंगा. उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

यहां पढ़ें...

मंत्री करण वर्मा की चेतावनी

सीहोर। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जहां अफसर शाही पर लगाम लगा रही है. वहीं सरकार के मंत्रियों का हाल भी समझ से परे है. ऐसे में मंचासीन होकर बैठे नेता पब्लिक डिमांड के चलते कुछ भी कहते हुए नजर आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सीहोर जिले से सामने आया है. जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में जन समूह को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जनता से बिना नाम लिए पैसे मांगने वाले अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं.

पैसे मांगने वाले को छोड़ूंगा नहीं

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कहा कि 'कोई पैसे मांगे तो चुपचाप फोन कर देना, उसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा.' राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने के लिए सीहोर जिले के ग्राम गाजी खेड़ी में रविवार को पहुंचे थे. जहां मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ये बातें कही. राजस्व मंत्री ने कहा कि मुझे पैसे लेने से मुझे बहुत चिढ़ है. जो मेहनत मजदूरी करता है, उनकी तरफ देखूंगा.

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

मंत्री का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री करण सिंह वर्मा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं. कांग्रेसी भगवान राम को नहीं मानते. बता दें इससे पहले करण सिंह वर्मा ने मंत्री पद संभालने के बाद सरकारी कर्मियों को चेताया भी था. उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि 'मैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा. अपनी रोटी खाऊंगा. उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

यहां पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.