सीहोर। जिले के शहागंज में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गैस राहत एवं अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिए.
आरिफ अकील ने कहा कि 'आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का मकसद गरीबों की सेवा करना है. प्रदेश शासन ने विवाह प्रोत्साहन राशि को 51 हजार रुपए, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन को भी 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए प्रतिमाह कर दिया है. प्रदेश सरकार का अगला कदम बेरोजगारी को दूर करना है. सभी अधिकारियों को सेवा भाव से काम करने की आवश्यकता है.