ETV Bharat / state

डकैत बबली कोल गैंग ने किया किसान का अपहरण, 42 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली - सतना न्यूज

सतना के धारकुंडी से डकैत बबली कोल गैंग ने 7 सितंबर को किसान का अपहरण किया था. इस मामले में 42 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

किसान के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:23 PM IST

सतना। डकैत बबली कोल गैंग ने 7 सितंबर को जिले के धारकुंडी से एक किसान का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. 42 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस का कहना है कि जिले के 10 थाना प्रभारियों के साथ 6 टीमें जंगल में सर्चिंग कर रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहीं पीड़ित परिवार के घर में दहशत का माहौल बना हुआ है.

किसान के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली


बता दें कि 7 सितंबर की रात डकैत बबली कोल के गैंग ने धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेड गांव में खेत में काम कर रहे किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण किया था. अपहरण के बाद डकैत बबली कोल गैंग ने पीड़ित परिवार से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. किसान के भाई ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की अनदेखी के कारण इलाके में डकैत बबली कोल गैंग के हौसले बुलंद हैं.


बता दें कि बबली कोल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में छह लाख का इनामी डकैत है, जो एमपी और यूपी दोनों राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. आईजी रीवा चंचल शेखर ने जल्द ही बबली कोल को पकड़ने का दावा किया है.

सतना। डकैत बबली कोल गैंग ने 7 सितंबर को जिले के धारकुंडी से एक किसान का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. 42 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस का कहना है कि जिले के 10 थाना प्रभारियों के साथ 6 टीमें जंगल में सर्चिंग कर रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहीं पीड़ित परिवार के घर में दहशत का माहौल बना हुआ है.

किसान के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली


बता दें कि 7 सितंबर की रात डकैत बबली कोल के गैंग ने धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेड गांव में खेत में काम कर रहे किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण किया था. अपहरण के बाद डकैत बबली कोल गैंग ने पीड़ित परिवार से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. किसान के भाई ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की अनदेखी के कारण इलाके में डकैत बबली कोल गैंग के हौसले बुलंद हैं.


बता दें कि बबली कोल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में छह लाख का इनामी डकैत है, जो एमपी और यूपी दोनों राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. आईजी रीवा चंचल शेखर ने जल्द ही बबली कोल को पकड़ने का दावा किया है.

Intro:एंकर --
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में 6 लाख का इनामी डकैत बबली कोल गैंग ने सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र हरसेड गांव से दिनाँक 7 सितंबर की दरमियानी रात 2:00 बजे अवधेश द्विवेदी नाम के किसान का अपहरण कर लिया है. जिसमें अभी तक 42 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी खाक छान रही है. पुलिस के सतना जिले के 10 थाना प्रभारी के साथ 6 टीमें जंगल में सर्चिंग कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा । पीड़ित परिवार के घर में दहशत का माहौल बना हुआ।


Body:Vo --
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर डकैत बबली कोल के गैंग मेंबर में धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेड गांव से अवधेश द्विवेदी उम्र 55 वर्ष को अपहरण कर लिया है. लेकिन अभी तक किसान को अगवा हुए 42 घंटे पूरे हो चुके हैं. पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस के दावा है कि जल्द इसका खुलासा करेंगे लेकिन पुलिस के दावे की यहां पोल खुलती नजर आ रही है. हमेशा की तरह आज भी पुलिस खाक छान रही है. डकैत बबली कोल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में छह लाख का इनामी डकैत है. यह उत्तर प्रदेश के मानिकपुर का रहने वाला है. जो एमपी और यूपी दोनों राज्यों के पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ है. डकैत बबली पुलिस को खुली चुनौती हमेशा से देता आ रहा है. और इस बार भी बबली कोल अपहरण करने के अपने मकसद में कामयाब नजर आ रहा है. वहीं अपहरण किए गए किसान के परिजनों के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है. पूरा गांव भी डरा सहमा सा है. परिजनों का कहना है कि पुलिस हमेशा से ही सिर्फ दावे ही करती है ।


Conclusion:byte --
महेश द्विवेदी -- किसान का भाई ।
byte --
चंचल शेखर -- आईजी रीवा जोन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.