सतना। डकैत बबली कोल गैंग ने 7 सितंबर को जिले के धारकुंडी से एक किसान का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. 42 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. पुलिस का कहना है कि जिले के 10 थाना प्रभारियों के साथ 6 टीमें जंगल में सर्चिंग कर रही हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. वहीं पीड़ित परिवार के घर में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि 7 सितंबर की रात डकैत बबली कोल के गैंग ने धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेड गांव में खेत में काम कर रहे किसान अवधेश द्विवेदी का अपहरण किया था. अपहरण के बाद डकैत बबली कोल गैंग ने पीड़ित परिवार से 50 लाख की फिरौती की मांग की थी. किसान के भाई ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की अनदेखी के कारण इलाके में डकैत बबली कोल गैंग के हौसले बुलंद हैं.
बता दें कि बबली कोल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में छह लाख का इनामी डकैत है, जो एमपी और यूपी दोनों राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. आईजी रीवा चंचल शेखर ने जल्द ही बबली कोल को पकड़ने का दावा किया है.